The Lallantop

Jangpura Manish Sisodia Results: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, AAP को तगड़ा झटका

Jangpura Manish Sisodia Results Live: दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट हॉट सीटों में एक है. इस सीट से AAP कैंडिडेट मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. BJP ने इस सीट पर Tarwinder Singh Marwah को उतारा है.

post-main-image
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं (फोटो: आजतक)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है (Delhi Election Results). दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट (Jangpura Assembly) हॉट सीटों में एक है. इस सीट से AAP कैंडिडेट मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) चुनाव हार गए हैं. हालांकि आधिकारिक एलान होना अभी बाकी हैं. BJP ने इस सीट से तरविंदर सिंह मारवाह (Tarwinder Singh Marwah) को उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को चुनावी मैदान में उतारा था. 

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा, “जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और सम्मान दिया. करीब 600 वोट से पीछे रह गया.”

पिछले 2 विधानसभा चुनावों से इस सीट पर AAP का कब्जा रहा है. दोनों ही विधानसभा चुनावों यानी कि 2020 और 2015 में आप के प्रवीण कुमार को जीत मिली थी. लेकिन इस बार पार्टी ने यहां से मनीष सिसोदिया को उतारा था. जो पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट पर चुनाव लड़े थे.

'हम सरकार बनाने जा रहे हैं…'

वोटों की गिनती शुरू होने से पहले AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा था, 

‘परिणाम वाले दिन हर किसी को चिंता होती है. हम भी इंसान हैं. लेकिन, हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. क्योंकि हमने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम किया है. लोगों ने ईमानदारी और काम की राजनीति के लिए वोट दिया है. हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है, जो बस कुछ घंटों बाद घोषित हो जाएगा.’

वहीं, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां 3182 वोटों से जीत हासिल की है. केजरीवाल का यह चौथा चुनाव था और वे पहली बार चुनाव हारे हैं.

दिल्ली चुनाव के लिए वोटों की गिनती के सारे लाइव ट्रेंड्स और परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

2020 में प्रवीण कुमार को मिली थी जीत

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जंगपुरा विधानसभा सीट पर AAP ने प्रवीण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. प्रवीण को कुल 45,133 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के इम्प्रीत सिंह बख्शी को 29,070 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 13,565 वोट मिले थे. 

वीडियो: दिल्ली में वोटिंग के बीच बवाल, मनीष सिसौदिया ने बीजेपी पर लगाया पैसे बांटने का आरोप