Jammu-Kashmir के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें, BJP ने 29 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं. इसी बीच एक और नई चीज़ सामने आई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर में कई मतदाताओं ने NOTA को चुना है. इसका आंकड़ा आम आदमी पार्टी (AAP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिले कुल मतदान से भी ज्यादा है.
जम्मू-कश्मीर चुनाव में AAP, BSP को इतने वोट नहीं मिले जितने NOTA दब गए
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें, BJP ने 29 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं.
2013 में लाए गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर NOTA के ऑप्शन के पर एक चिह्न है. एक मतपत्र जिस पर काले रंग का क्रॉस बना होता है. रिपोर्ट्स में पता चला है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हुए मतदान में कुल 63.88% मतदाताओं ने वोट किया. इनमें से कुल 84,397 लोगों ने NOTA का बटन दबाया. जो कुल वोटों का 1.48% है. यह AAP को मिले 0.52% और BSP को मिले 0.96% वोटों से ज़्यादा है.
अन्य दलों के वोट शेयर की बात करें तो ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB)को 0.02%,
- भाजपा को 25.64%,
- CPI(M)को 0.59%,
- कांग्रेस को 11.97%,
- जनता दल (यूनाइटेड) को 0.13%,
- JKNC को 23.43%,
- जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (JKNPP) को 0.13%,
- जम्मू-कश्मीर नेशनल पीपुल्स इंडिपेंडेंस पार्टी (JKNPPI) को 1.16%,
- PDP को 8.87%,
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 0.03%,
- राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी (RASLJP) को 0.02%,
- शिवसेना (UBT) को 0.05%,
- समाजवादी पार्टी को 0.14% और अन्य को 24.83% वोट शेयर प्राप्त हुआ.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) और कांग्रेस के गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी PDP का इस चुनाव में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वह सिर्फ तीन सीटें ही जीत पाई.
यह भी पढ़ें: J&K Election 2024 List of Winners & Constituencies: जम्मू-कश्मीर में अब तक किस-किस ने जीत दर्ज कर ली है?
चुनाव आयोग के मुताबिक AAP ने जम्मू-कश्मीर में अपनी पहली सीट जीती है. वहीं AAP हरियाणा में अपना खाता खोलने में नाकाम रही. AAP के मेहराज मलिक ने जम्मू में मुस्लिम बहुल डोडा सीट पर 4,500 से अधिक मतों से जीत हासिल की है. अरविंद केजरीवाल ने इन्हें 'स्टार ऑफ द डे' करार दिया है.
वीडियो: Jammu-Kashmir Exit Polls: जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनने का अनुमान?