The Lallantop

Jammu-Kashmir Election Exit Poll 2024: इन एग्जिट पोल्स में जम्मू-कश्मीर में कड़ी टक्कर, ये पार्टी कर सकती है खेल!

Jammu Kashmir Assembly Election Poll of Polls 2024: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा. वहीं BJP और PDP अकेले-अकेले जम्मू-कश्मीर के चुनावी मैदान में उतरे.

post-main-image
जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनने का अनुमान है? जानिए एग्जिट पोल के अनुमान (फोटो: इंडिया टुडे)

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Jammu Kashmir Exit Polls) के अनुमान सामने आ चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के गठबंधन को मिल सकती हैं. वहीं दूसरे नंबर पर BJP के रहने का अनुमान है. पिछली CM महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP नुकसान झेलने के बाद भी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.

इंडिया टुडे-सी वोटर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 40-48 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. दूसरे नंबर पर BJP को 27-32 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं PDP को 6-12 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.

दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 35-40 सीटें, बीजेपी को 20-25 सीटें, PDP को 4-7 सीटें और अन्य को 12-18 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल आ गए, किसकी बन रही है सरकार?

 सोर्सNC-CongressBJPPDPअन्य
इंडिया टुडे-सी वोटर40-4827-326-126-11
दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल35-4020-254-712-18
न्यूज 2446-5023-277-114-6
रिपब्लिक टीवी- पी मार्क31-3628-305-78-16
पीपल्स पल्स46-5023-277-114-6
एक्सिस माय इंडिया 35-4524-344-68-23

न्यूज 24 के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को 46-50 सीटें मिलने का अनुमान है. BJP को 23-27 सीटें, PDP को 7-11  और अन्य को 4-6 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के मुताबिक कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को 31-36 सीटें मिल सकती हैं. BJP को 28-30 सीटें, PDP को 5-7 और अन्य को 8-16 सीटें मिलने का अनुमान है.

पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक NC-कांग्रेस के खाते में 46-50 सीटें, BJP को 23-27 सीटें मिल सकती हैं. वहीं PDP को 7-11 और अन्य को 4-6 मिलने की संभावना जताई गई है.

एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक NC-कांग्रेस को 35-45 सीटें, बीजेपी को 24-34 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि PDP को 4-6 और अन्य को 8-23 सीटें मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत या जैसे तैसे बन जाएगी BJP सरकार, क्या कह रहा है एग्जिट पोल?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने यहां गठबंधन किया, जबकि पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अकेले चुनाव लड़ा है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. यहां कुल 63.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. 

वीडियो: Jammu-Kashmir Election मास्टरक्लास: जम्मू-कश्मीर के पत्रकारों से समझिए यहां की पूरी राजनीति