The Lallantop

Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल आ गए, किसकी बन रही है सरकार?

Jammu & Kashmir Exit Poll: C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार, यहां INDIA गठबंधन को बहुमत मिल सकता है. अन्य पार्टियों के अनुमान भी जान लीजिए.

post-main-image
उमर अबदुल्ला, महबूबा मुफ्ती और रविंद्र रैना. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स (Jammu Kashmir Exit Poll) आ चुके हैं. C Voter के सर्वे में इस बार केंद्र शासित प्रदेश में INDIA गठबंधन को बहुमत मिल सकता है. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि INDIA गठबंधन को कुल 90 में से 40 से 48 सीटों पर जीत मिल सकती है. इस गठबंधन में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) शामिल हैं. पिछली बार यहां 2014 में 87 सीटों पर चुनाव हुए थे.

एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, BJP को यहां 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनाव में भाजपा को 25 सीटों पर जीत मिली थी. आखिरी बार यहां BJP ने ही सरकार बनाई थी. 2014 के चुनाव के बाद भाजपा ने PDP के साथ गठबंधन किया था. लेकिन 19 जून, 2018 को गठबंधन टूट गई थी और सरकार गिर गई.

ये भी पढ़ें: 2018 में सरकार गिरने से लेकर 2024 में चुनाव की घोषणा तक, कितना बदल गया जम्मू-कश्मीर?

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP के लिए 6 से 12 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. 2014 के चुनाव में PDP को 28 सीटों पर जीत मिली थी. इनके अलावा, 6 से 11 सीटों पर अन्य दलों की जीत हो सकती है. इनमें इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP), सज्जाद लोन की जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी शामिल है.

Jammu Kashmir में किसको कितने वोट?

INDIA ब्लॉक के लिए 38.7 प्रतिशत वोट का अनुमान लगाया गया है. वहीं BJP को 22.9 परसेंट वोट मिल सकते हैं. 2014 में भाजपा को 23 प्रतिशत मत मिले थे. सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, ऐसा हो सकता है कि PDP के लिए चुनाव बहुत बेहतर साबित नहीं हो. पार्टी के लिए वोट परसेंट काफी ज्यादा गिरता हुआ दिखाया गया है. पार्टी के लिए इस चुनाव में 10.2 प्रतिशत वोट की संभावना जताई गई है. जबकि पिछले चुनाव में PDP को 22.9 परसेंट वोट मिले थे. इस तरह 2014 की तुलना में पार्टी को 12.7 प्रतिशत कम वोट मिलते हुए दिख रहे हैं.

एक दिलचस्प अनुमान जम्मू कश्मीर के अन्य राजनीतिक दलों को लेकर लगाया गया है. एग्जिट पोल की मानें तो अन्य दलों को 28.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. हालांकि, ये वोट शेयर सीटों में बदलता हुआ नहीं दिख रहा है. जो पिछले चुनाव की तुलना में 13.4 प्रतिशत अधिक है. 2014 में अन्य दलों को 14.8 परसेंट वोट मिले थे.

तमाम एग्जिट पोल्स चुनाव में जीत-हार के अनुमान भर ही हैं. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी. तब वास्तविक जीत-हार का पता चल जाएगा.

Jammu में कौन आगे?

ऊपर जो अनुमान बताए गए हैं, उनमें जम्मू की 43 और कश्मीर की 47 सीटें शामिल हैं. अब दोनों इलाकों के इन नंबर्स को अलग-अलग समझते हैं. 2014 तक जिन 87 सीटों पर चुनाव होते थे, उनमें 4 सीटें लद्दाख की थीं. लेकिन अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के बाद लद्दाख भी केंद्र शासित प्रदेश बन गया. परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. यानी कुल 7 सीटें बढ़ी हैं. 1 कश्मीर में और 6 जम्मू में.

इस तरह जम्मू में पिछली बार 37 सीटों पर चुनाव हुए थे और इस बार 43 सीटों पर. INDIA गठबंधन को इस बार जम्मू की 43 सीटों में से 11 से 15 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं भाजपा के लिए यहां 27 से 31 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. पिछली बार BJP को यहां 25 सीटों पर जीत मिली थी. जम्मू में PDP को 0 से 2, और अन्य दलों की 0 से 1 सीटें मिल सकती हैं.

वोट परसेंट की बात करें तो जम्मू में INDIA ब्लॉक को 36.4 परसेंट वोट मिल सकता है. वहीं भाजपा के लिए यहां 41.3 प्रतिशत वोट का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले चुनाव की तुलना में 1.2 परसेंट अधिक है. इसके अलावा PDP के लिए 4.4 प्रतिशत वोट की संभावना जताई गई है, जो पिछले चुनाव से 6.6 परसेंट कम है. अन्य दलों को जम्मू में 17.9 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

Kashmir में क्या है हाल?

C Voter के मुताबिक, कश्मीर घाटी की कुल 47 में से 29 से 33 सीटें INDIA गठबंधन के हिस्से आ सकती हैं. वहीं भाजपा के हिस्से 0 से 1 सीट आती हुई दिख रही है. पिछले चुनाव में BJP यहां अपना खाता नहीं खोल पाई थी. इसके अलावा PDP के लिए 6 से 10 सीटों का अनुमान लगाया गया है. 2014 में PDP को कश्मीर की 25 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं अन्य दलों के लिए भी 6 से 10 सीटों का अनुमान लगाया गया है. पिछले चुनाव में यहां अन्य दलों के हिस्से 5 सीटें आई थीं.

घाटी में INDIA गठबंधन के लिए 41.1 प्रतिशत वोट की संभावना जताई गई है. वहीं भाजपा को यहां 3.0 प्रतिशत वोट मिल सकता है. जो 2014 की तुलना में 0.8 परसेंट अधिक है. इसके अलावा PDP को 16.6 प्रतिशत वोट मिल सकता है. 2014 के चुनाव में यहां PDP को 37.4 परसेंट वोट मिला था. अन्य दलों को घाटी में 39.3 प्रतिशत वोट मिलता हुआ दिख रहा है. जो पिछली बार की तुलना में 20.9 प्रतिशत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: जम्मू-कश्मीर का चुनाव परिणाम, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जम्मू कश्मीर चुनाव में विदेशी डेलीगेट्स को बुलाने की वजह क्या है?