लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल (Exit Poll Lok Sabha Election 2024) के अनुमान आ गए हैं. इंडिया टुडे - Axis My India के सर्वे के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की बहुचर्चित मंडी लोकसभा सीट पर BJP की तरफ से चुनाव लड़ने वाली कंगना रनौत कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के मुकाबले मजबूत नज़र आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं, जहां चुनाव के 7वें यानी आखिरी चरण में मतदान हुए. एग्जिट पोल में हिमाचल की चारों सीटों पर BJP की जीत का अनुमान लगाया गया है.
Himachal Exit Poll: कंगना रनौत की मंडी सीट का क्या हुआ? कांग्रेस की जमानत जब्त करने का दावा किया था
BJP ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से चुनावी मैदान में उतारा था और कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह ने चुनाव लड़ा है.

इंडिया टुडे - Axis My India के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में NDA को 64 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में भी बढ़ोतरी होती नज़र आ रही है. INDIA गठबंधन को 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
मंडी सीट पर BJP ने बॉलीवुड से राजनीति में एंट्री करने वाली कंगना रनौत को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारा. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश सरकार में PWD मंत्री और शिमला (ग्रामीण) सीट से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Exit Poll 2024: क्या इस बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी BJP? मनोज तिवारी का क्या होगा?
बता दें कि मंडी से विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने इस सीट पर साल 2021 में हुआ उपचुनाव जीता था. ये उपचुनाव मंडी से BJP सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद हुआ था.
2019 और 2014 में मंडी सीट से कौन जीता था?2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी से BJP के राम स्वरूप शर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 6 लाख 47 हजार 189 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 2 लाख 41 हजार 730 वोट मिले थे.
2014 में भी BJP के राम स्वरूप शर्मा ने मंडी सीट जीती थी. उन्हें 3 लाख 62 हजार 824 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं, उन्हें 3 लाख 22 हजार 968 वोट मिले थे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में पीएम मोदी, पवन सिंह, कंगना रनौत की सीट पर कौन जीत रहा?