The Lallantop

Haryana Election Results: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को टिकट ना देकर BJP ने बड़ी गलती कर दी

हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत चुकी हैं.

post-main-image
हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल चुनाव जीत गईं हैं. (तस्वीर-आजतक)

हरियाणा की हिसार विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024) सीट से सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) चुनाव जीत गई हैं. सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं. उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल बीजेपी में हैं. इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. इसके बाद सावित्री जिंदल ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला किया था. चुनाव जीत कर उन्होंने बीजेपी के उन्हें टिकट ना देने के फैसले को गलत साबित कर दिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राम निवास रारा को 18 हजार से अधिक वोटों से हराया है. वहीं इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे.

चुनाव आयोग के मुताबिक सावित्री जिंदल को कुल 49,231 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के राम निवास रारा को 30,290 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार ने उन्हें 18,941 वोटों से हराया है. इसके अलावा बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता को 17,385 वोट मिले हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सतरोदिया के खाते में महज 2001 वोट ही आए हैं.

जीत के बाद सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

“यह चुनाव आप सभी ने लड़ा है, यह जीत भी आप सभी की है. इस जीत की मेरे हिसार परिवार को हार्दिक बधाई.”

कौन हैं सावित्री जिंदल?

सावित्री जिंदल, जिंदल ग्रुप की एमिरेट्स चेयरपर्सन हैं. वो पहले भी 2 बार हिसार विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. पूर्व में हरियाणा की शहरी निकाय मंत्री भी रह चुकी हैं. फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सावित्री जिंदल 3.65 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर महिला हैं.

ये भी पढ़ें- Gopal Kanda Result: सिरसा सीट पर गोपाल कांडा की हार, कांग्रेस के गोकुल सेतिया ने दी मात 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हिसार विधानसभा में 31 हजार पंजाबी, 24 हजार बनिया, 17 हजार सैनी, 16 हजार जाट और 11 हजार ब्राह्मण वोटर्स हैं. हिसार सीट पर 17 बार हुए चुनावों में 14 बार वैश्य, 2 बार पंजाबी, 1 बार सैनी समाज के नेता विधायक रहे हैं.

वीडियो: Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में कांग्रेस या BJP किसे मिला बहुमत, जानिए क्या कह रहा है एग्जिट पोल?