हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Haryana Exit Polls 2024) के अनुमान सामने आ चुके हैं. हरियाणा से जुड़े ज्यादातर एग्जिट बोल बता रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सकती है. पिछले 10 साल से बीजेपी की सत्ता वाले इस राज्य में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं. दूसरे नंबर पर BJP के रहने का अनुमान है.
Haryana Election Exit Poll 2024: हर एग्जिट पोल ने दिया एक ही पार्टी को बहुमत, किसने बिगाड़ा खेल?
Haryana Vidhansabha Exit Polls 2024: अगर एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए तो कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना सकती है.
सी वोटर के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस को 50 से 58 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. वहीं BJP को 20 से 28 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. INLD- BSP गठबंधन, JJP-ASP गठबंधन और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय को 10 से 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44-54 सीटें, बीजेपी को 15-29 सीटें, JJP को 0-1 सीटें, INLD को 1-5 सीटें, AAP को 0-1 सीटें और अन्य को 4-9 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी- मैट्रीज़ के मुताबिक, कांग्रेस को 55-56 सीटें मिल सकती हैं. BJP को 18-24 सीटें, वहीं INLD- BSP गठबंधन, JJP-ASP गठबंधन और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
न्यूज़ 24-Chanakya के मुताबिक कांग्रेस को 55-62 सीटें मिल सकती हैं. BJP को 18-24 सीटें, वहीं अन्य के खाते में 2-5 सीटें जा सकती हैं.
पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के खाते में 49-61 सीटें, BJP को 20-32 सीटें मिल सकती हैं. वहीं JJP को 0-1 सीटें, INLD को 2-3 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट हैं. विधानसभा चुनाव में कई पार्टियां मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही हैं. वहीं इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी ने साथ चुनाव लड़ा था. JJP ने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में थी. बीजेपी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, कौन आगे?
वीडियो: नायब सिंह सैनी की सीट Ladwa की मंडी में मिलें किसानों ने क्या बताया?