# विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर बढ़त बना ली है. विनेश छह हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी दूसरे नंबर पर हैं.
# रेवाड़ी में लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव अभी भी पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव करीब दो हजार वोटों से आगे हैं.
# गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा 41 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
# उचाना कलां सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर हैं.
# नायब सिंह सैनी लाडवा सीट पर 6595 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह पीछे चल रहे हैं.
# फरीदाबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल ने बढ़त बनाई है. वो 11,800 वोटों से आगे चल रहे हैं.
# अंबाला कैंट सीट पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अभी भी पिछड़े हुए हैं. इस सीट पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवरा बढ़त बनाए हुए हैं.
# हरियाणा में एक सीट पर बीएसपी उम्मीदवार ने लगातार लीड बनाई हुई है. अटेरी सीट से अट्टर लाल 4500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
# बल्लभगढ़ में कांग्रेस की प्रत्याशी पराग शर्मा चौथे नंबर पर चल रही हैं. उन्हें केवल 4340 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के मूलचंद शर्मा 10 हजार वोटों से लीड कर रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर हैं और तीसरे नंबर पर राव रामकुमार हैं.
# गुरुग्राम सीट पर बीजेपी के मुकेश शर्मा 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर तीसरे नंबर पर हैं. जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल दूसरे नंबर पर हैं.
# हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल 3800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.
# INLD महासचिव अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद सीट पर 6600 वोटों से पिछड़ गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस के भरत बेनीवाल आगे हैं.
# कलायत सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन 1872 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा कलायत सीट पर 7वें नंबर पर हैं. इस सीट पर INLD के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा 5वें नंबर पर हैं.
# आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं. भव्य बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें:- Dushyant Chautala: दुष्यंत चौटाला चुनाव हार रहे हैं, लेकिन इतना बुरा हाल होगा किसने सोचा था!