The Lallantop

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा BJP के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव, जानिए क्या है कहानी?

जब पुलिसवाले ने रिवाबा को तमाचा मार दिया था!

post-main-image
रवींद्र जाडेजा के साथ रिवाबा जाडेजा. (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए 160 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके चुनाव क्षेत्र घाटलोडिया से टिकट दिया गया है. उनके और बाकी उम्मीदवारों के बीच एक नाम की काफी चर्चा हो रही है. रिवाबा जाडेजा. भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रवींद्र जाडेजा की पत्नी. बीजेपी (bjp) ने उन्हें जामनगर उत्तर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया है.

कौन हैं रिवाबा जाडेजा?

पेशे से मकैनिकल इंजीनियर रिवाबा जाडेजा का जन्म 1990 में गुजरात के राजकोट में हुआ. पिता हरदेव सिंह सोलंकी बिजनेसमैन रहे और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे की कर्मचारी. रिवाबा ने राजकोट के आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. शादी से पहले रिवाबा का नाम रिवा सोलंकी था. गुजरात में बा सम्मान में दिया गया नाम था. 2016 में उनकी क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा से शादी हो गई. इसके बाद वो रीवा सोलंकी से रिवाबा रवींद्रसिंह जाडेजा हो गईं. दोनों की एक बेटी है.

बतौर राजनेता रिवाबा के पॉलिटिकल करियर की शुरुआत मई 2019 में बीजेपी जॉइन करके हुई. हालांकि उनका एक कांग्रेस कनेक्शन भी है. वो कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी हैं. रिवाबा राजपूत समुदाय के मुद्दे उठाने वाले संगठन करणी सेना की सदस्य रही हैं. 2018 में वो करणी सेना की महिला इकाई की प्रमुख बनाई गई थीं.

मई 2018 में रिवाबा जाडेजा एक अप्रिय घटना की वजह से चर्चा में आ गई थीं. उस समय की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जामनगर में कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने रिवाबा को तमाचा मार दिया था. बताया गया कि रिवाबा की कार से पुलिसकर्मी की बाइक को 'मामूली' टक्कर लग गई थी जिससे उसके सिर, पैर और बाएं हाथ में चोट आई थी. इसके बाद वो रिवाबा पर भड़क उठा था. 

मामले की जांच के आधार पर पुलिस ने बताया था कि आरोपी पुलिसकर्मी संजय करंजिया ने रिवाबा को तमाचा मारा था, उनके बाल खींचे थे, कार की तरफ धकेला था और गर्दन दबोचने की कोशिश की थी. घटना के बाद संजय करंजिया नाम के उस पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. खबरों के मुताबिक जामनगर के तत्कालीन एसपी प्रदीप सेजुल ने संजय के निलंबन की भी जानकारी दी थी. हालांकि कोर्ट ने पुलिसकर्मी को जमानत दे दी थी.

बहरहाल, 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धर्मेंद्र सिंह जाडेजा को जामनगर उत्तर से चुनाव लड़वाया था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 40 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी. उससे पहले 2012 के चुनाव में यहां कांग्रेस की जीत हुई थी. देखना होगा कि रिवाबा जाडेजा बीजेपी को यहां से लगातार दूसरी जीत दिला पाएंगी या नहीं.

लिस्ट में और कौन?

रिवाबा के अलावा बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट में हार्दिक पटेल, हर्ष सांघवी जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. पार्टी ने हार्दिक को विरमगाम से टिकट दिया है. वहीं राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी माजुरा से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि लिस्ट में अल्पेश ठाकोर का नाम नहीं है. ये काफी दिलचस्प है क्योंकि उनका टिकट पक्का माना जा रहा था. लिस्ट में कई पूर्व विधायकों और मंत्रियों के नाम भी नहीं हैं. इनमें पूर्व सीएम विजय रुपाणी और गृह मंत्री नितिन पटेल का नाम भी शामिल है. दोनों ने खुद घोषणा की है कि वे इस बार का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

देखिए पहली लिस्ट -

दूसरी लिस्ट :

तीसरी लिस्ट : 

इति

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदियो को छोड़ने के बदले केजरीवाल को बीजेपी ने गुजरात छोड़ने का ऑफऱ दिया?