बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट (Begusarai Loksabha Results) से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जीत गए हैं. इस सीट पर उन्होंने CPI के अवधेश राय को 81480 वोटों से हरा दिया है. गिरिराज सिंह 2014 में भी इस सीट से सांसद बने थे. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक गिरिराज सिंह को 6,49,331 वोट मिले हैं. वहीं अवधेश राय को 5,67,851 वोट मिले.
Giriraj Singh Begusarai Results: बेगूसराय सीट से बीजेपी के गिरिराज सिंह जीते, मगर जीत का अंतर घट गया
Begusarai Loksabha Results 2024: बेगूसराय लोकसभा सीट पर BJP के केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने CPI उम्मीदवार अवधेश राय को 81480 वोटों से हरा दिया है.


2014 और 2019 के चुनाव नतीजे
2019 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय देश की सबसे हॉट सीट थी. यहां से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार CPI के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उनके खिलाफ बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को टिकट दिया था. वहीं राजद से तनवीर हसन मुकाबले में थे. इस चुनाव में बीजेपी के गिरिराज सिंह 6,92,193 वोट मिले. CPI के कन्हैया कुमार को 2,69,976 वोट मिले. और राजद के तनवीर हसन को 1,98,233 वोट मिले.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से बीजेपी के भोला सिंह सांसद बने. राजद के तनवीर हसन दूसरे स्थान पर रहे. जबकि CPI के राजेंद्र प्रसाद सिंह तीसरे स्थान पर थे. इस चुनाव में बीजेपी के भोला सिंह को 4,28,227 मत प्राप्त हुए, वहीं आरजेडी के तनवीर हसन को 3,69,892 वोट मिले. जबकि CPI प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह को 1,92,639 वोट मिले थे.
बेगूसराय सीट के समीकरण
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बेगूसराय में सबसे ज्यादा संख्या भूमिहार जाति की है. यहां 19 लाख वोटर हैं. जिनमें भूमिहारों की संख्या लगभग 19 फीसदी है. दूसरे नंबर पर 15 फीसदी वोटों के साथ मुसलमान हैं. जबकि यादव आबादी 12 फीसदी और 7 फीसदी कुर्मी वोट है. आजादी के बाद से 2009 को छोड़कर इस लोकसभा से हमेशा भूमिहार जाति के ही सांसद बनते रहे हैं. 2009 में यहां से जेडीयू के मोनाजिर हसन सांसद बने थे.
इस बार बीजेपी ने एक बार फिर से गिरिराज सिंह को टिकट दिया है. गिरिराज सिंह नरेेंद्र मोदी कैबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री हैं. वहीं इंडिया गठबंधन से इस बार सीपीआई के अवधेश राय को टिकट मिला है. अवधेश राय बेगूसराय की बछवाड़ा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे हैं. 2019 के चुनाव में सीपीआई और राजद में तालमेल नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन में शामिल हैं. अवधेश राय यादव जाति से आते हैं. और उनकी उम्मीदवारी के जरिए इंडिया गठबंधन की कोशिश मुस्लिम, यादव वोट साधने और दूसरे पिछड़ें वोटरों में सेंध लगाने की है.
ये भी पढ़ें - Wayanad Lok Sabha Elections Result: वायनाड में राहुल गांधी की बंपर बढ़त, जीत का रिकॉर्ड बना देंगे?
बिहार का लेनिनग्राद
बेगूसराय जिले में पहले दो लोकसभा सीट थी. बेगूसराय और बलिया. लेकिन 2008 के परिसीमन के बाद दोनों को मिलाकर एक सीट बना बेगूसराय. बेगूसराय से आखिरी बार CPI के योगेंद्र शर्मा ने जीत हासिल की थी. 1967 के बाद CPI को यहां से सफलता भले न मिली हो लेकिन वो हमेशा मुकाबले में रही है. 1967 के बाद से 3 बार वो दूसरे या तीसरे स्थान पर रही. 2009 और 2019 में भी CPI यहां दूसरे नंबर पर रही थी. वर्तमान में CPI के दो विधायक बेगूसराय ज़िले के दो विधानसभा क्षेत्र तेघड़ा और बखरी से ही आते हैं.
वहीं बेगूसराय की बलिया लोकसभा सीट से CPI के सूर्य नारायण सिंह ने 1980, 1989, 1991 और शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने 1996 में जीत हासिल की थी.
वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : गांववालों ने गिरिराज सिंह के गोद लिए गांव के विकास की सच्चाई बता दी!