The Lallantop
Logo

उज्जैन के बाटिक आर्ट फैक्ट्री में कैसे बनती है बेडशीट, सूट, साड़ी ?

मोम को पिघलाकर कपड़ों पर एक खास तरह की प्रिंटिंग की जाती है, जिसे बाटिक प्रिंट कहा जाता है. उज्जैन के बाटिक प्रिंट को जीआई टैग हासिल हुआ है.

लल्लनटॉप की टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में GI टैग वाली बाटिक आर्ट फैक्ट्री पहुंची. मोम को पिघलाकर कपड़ों पर एक खास तरह की प्रिंटिंग की जाती है, जिसे बाटिक प्रिंट कहा जाता है. हमने यहां फैक्ट्री में बाटिक कला का काम देखा. इस कला से बेडशीट, सूट, साड़ी कैसे बनाई जाती है. और फिर ये आपके घर तक कैसे पहुंचता है? वाडियो में देखिए.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स