The Lallantop

Bypoll Results: घोसी में सपा ने खेल कर दिया, सुधाकर सिंह को BJP उम्मीदवार से कितने ज्यादा वोट मिले?

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना पूरी हो चुकी है.

post-main-image
सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी. सुधाकर सिंह (बाएं) ने दारा सिंह चौहान (दाएं) को हराया. (फोटो- आजतक)

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर जो उपचुनाव (Bypoll Election Results) हुए थे, उनकी मतमणना पूरी हो चुकी. उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर पूरे 33 राउंड की मतगणना हो गई है. सपा के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को 1 लाख 24 हजार 427 वोट मिले हैं. वहीं, BJP के दारा सिंह चौहान को 81 हजार 668 वोट मिले हैं. इस तरह सुधाकर सिंह ने 42 हजार 759 वोटों से सीट जीत ली है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से उनकी जीत को सपा के साथ पूरे विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब बाकी सीटों की बात कर लेते हैं.

त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट (BJP की जीत)

इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. उसके मुस्लिम उम्मीदवार तफज्ज्ल हुसैन को 34146 वोट मिले हैं. वहीं CPI(M) के मिजन हुसैन को महज 3909 वोट मिले. तफज्जल ने उन्हें 30237 मतों से मात दी है.

त्रिपुरा की धनपुर सीट (BJP की जीत)

इस सीट पर भी BJP ने जीत हासिल कर ली है. काउंटिंग पूरी होने पर BJP के बिंदू देबनाथ के नाम 30017 वोट निकले. CPI(M) के कौशिक चंदा को सिर्फ 11146 वोट मिले. 

केरल की पुथुपल्ली सीट (कांग्रेस की जीत)

यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 13 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के एडवोकेट चांडी ओमान को 80144 वोट मिले. दूसरे नंबर पर CPI(M) के जैक सी थॉमस हैं. उनको 42425 वोट मिले हैं.

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट

यहां भी BJP की जीत हुई है. पार्टी की उम्मीदवार पार्वती दास को 33247 वोट मिले हैं. कांग्रेस के बसंत कुमार को 30842 वोट मिले हैं. पार्वती दास ने सीट 2 हजार 405 वोटों से जीत ली है.

झारखंड की डुमरी सीट

डुमरी झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 1 लाख 317 वोट मिले हैं. वहीं NDA समर्थित AJSU पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी को 83 हजार 164 वोट मिले हैं. बेबी देवी ने सीट 17 हजार 153 वोटों से जीत ली है.

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट

मतगणना के आखिरी राउंड के बाद TMC के निर्मल चंद्र रॉय को 97 हजार 213 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर BJP की तापसी रॉय को 93 हजार 304 वोट मिले हैं. निर्मल चंद्र रॉय ने 3 हजार 909 वोटों से सीट पर जीत हासिल कर ली है. 

इन सभी सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को हुई थी. 

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: घोसी उपचुनाव को लेकर मुस्लिम समाज ने योगी पर क्या आरोप लगा दिया?