The Lallantop
Logo

शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन की कहानी जो झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं

पिता की खराब तबियत और भाई की अचानक मौत, जानिए कैसे हुई हेमंत सोरेन की राजनीति में एंट्री?

झारखंड. अर्थ होता है जंगल वाला क्षेत्र. छोटा नागपुर पठार पर बसा. 19 साल की उम्र में इस राज्य ने 6 मुख्यमंत्री देख लिए हैं. 10 बार सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले बदल गए. तीन बार राष्ट्रपति शासन की वजह से सीएम की कुर्सी खाली रही. 15 नवंबर 2000 को पूरे रीति-रिवाज के साथ झारखंड बिहार से अलग हो गया.इसी स्टेट के नौवें मुख्यमंत्री का नाम हेमंत सोरेन है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दूसरे बेटे. मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव हारने वाले हेमंत सोरेन. 10 अगस्त 1975 को इमरजेंसी के दौरान पैदा हुए हेमंत सोरेन.