खेल खेलने के दौरान लड़ाई झगड़ा तो खूब होता है. कभी कभी बात मारपीट तक भी पहुंच जाती है. चूंकि अब लोग डिजिटल हो रहा है. तो खेल भी डिजिटल खेले जाने लगे हैं. ऐसा ही एक गेम है PUBG. इसमें 100 प्लेयर एक आइलैंड पर उतरते हैं. एक दूसरे को मारते हैं. जो अंत में बचा रह जाता है, वही विनर होता है.
क्या है वायरल पोस्ट में
PUBG को लेकर एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फोटो में एक व्यक्ति खड़ा है. उसे घेर कर कुछ पुलिस वाले खड़े हैं. फोटो के साथ कैप्शन है कि PUBG में 6x स्कोप न देने पर इस जापानी व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. फोटो हमारे पास भी आई. लोगों ने कहा पड़ताल करिए. हमने कर डाली.
फेसबुक पर शेयर हो रहे फोटो के साथ सावधान रहने की चेतावनी भी है.
क्या पता चला पड़ताल में
फोटो में मौजूद पुलिस वालों की टोपी ध्यान से देखने पर पता चला कि ये जापान की नहीं बल्कि चीन की पुलिस है.
अब सवाल ये उठता है कि ये व्यक्ति है कौन? इसे पुलिस ने क्यों पकड़ रखा है?
इस सवाल का जवाब हमें मिला check 4 spam नाम की वेबसाइट पर.
दरअसल इस व्यक्ति का नाम झाओ ज़ेवेई है. झाओ बचपन में जिस स्कूल में पढ़ता था. बड़ा होने पर उसी स्कूल के 9 बच्चों का मर्डर कर दिया. घटना अप्रैल 2018 की है. इसके पीछे का कारण काफी डरावना है. दरअसल स्कूल में झाओ को काफी डराया धमकाया गया था. इसी का बदला लेने के लिए उसने ऑनलाइन 5 चाकू मंगाए और स्कूल पर हमला कर दिया. इस मामले में कोर्ट ने उसे जुलाई 2018 में मौत की सजा सुनाई. इस खबर को चाइना डेली पर भी पढ़ा जा सकता है.
पूरी खबर हमें चाइना डेली पर मिल गई.
इस तरह से ये बात साफ हो जाती है कि ये फेक न्यूज है. इसका PUBG से कोई लेना देना नहीं है.
वीडियो देखें: क्या PUBG खेलने वालों का फोन छीन लेगी गुजरात पुलिस?