The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Lok Sabha Election Exit Poll 2024 LIVE Update: महाराष्ट्र और बंगाल में NDA को बढ़त, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में इंडिया गठबंधन का दबदबा

exit poll result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. कई सर्वे के मुताबिक, देशभर में NDA को बढ़त मिलने की उम्मीद जताई गई है.

post-main-image
एग्जिट पोल का डेटा आ गया है.
LIVE UPDATES
9:33 PM
जून 1, 2024

Exit Poll Lok Sabha 2024: 417 सीटों के एग्जिट पोल के आंकड़ें क्या कह रहे हैं? NDA आगे

Exit Poll Results: देशभर की 417 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, इनमें से 259 से 292 सीटों पर NDA गठबंधन को जीत मिल सकती है. वहीं, INDIA गठबंधन के लिए 122 से 156 सीटों का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा 6 से 20 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिल सकती है

8:37 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की समाप्ति के बाद मतदाताओं को दिया धन्यवाद

India Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की समाप्ति के बाद मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है,

“भारत ने वोट कर दिया है. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया. मैं भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से प्रसंशा करता हूं. चुनाव में उनकी मजबूत उपस्थित काफी उत्साहवर्धक है.”

उन्होंने INDIA गठबंधन पर हमला बोला. कहा कि INDIA गठबंधन लोगों से जुड़ने में असमर्थ रहा.

8:11 PM
जून 1, 2024

Election Exit Poll Updates: 241 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा आया, कौन आगे?

Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. एक्सिस माय इंडिया ने अब तक 241 सीटों का डेटा जारी किया है. इनमें से 152-169 सीटों पर NDA जीत सकती है. वहीं INDIA गठबंधन के लिए 71 से 87 सीटों का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा 0 से 2 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिल सकती है.

7:47 PM
जून 1, 2024

Exit Poll Lok Sabha 2024 Live: एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त जारी, राजस्थान-तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को बढ़त

Election Exit Poll: देशभर की 232 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा सामने आ गया है. एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, 323 में से 145 से 161 सीटों पर जीत मिल सकती है तो वहीं INDIA गठबंधन को 70 से 85 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य दलों को 0 से 2 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है.

7:23 PM
जून 1, 2024

Exit Poll Lok Sabha 2024: 152 सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा आया सामने, NDA और INDIA गठबंधन में कौन आगे?

2024 Election Exit Poll: देशभर की लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ रहे हैं. एक्सिस माय इंडिया ने अब तक 152 सीटों का डेटा रिलीज किया है. इसके मुताबिक, 152 में से 74 से 76 सीटों पर NDA गठबंधन को, 65 से 78 सीटों पर INDIA गठबंधन को और 0 से 2 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिल सकती है.

6:37 PM
जून 1, 2024

Exit Poll Results: अखिलेश यादव का ट्वीट, "मंगल के दिन मंगल होगा"

Election 2024 Exit Poll: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. जिसमें वो मंगल के दिन मंगल होने की बात कर रहे हैं. दरअसल मंगलवार के दिन ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) का परिणाम आ रहा है.  इसमें वो INDIA गठबंधन के जीतने की बात कर रहे हैं. 

6:21 PM
जून 1, 2024

Exit Poll 2024 Lok Sabha Election: वोटिंग समाप्त होने पर चुनाव आयोग ने सभी को शुक्रिया कहा

Lok Sabha Election Exit Poll: 7वें चरण के चुनाव की समाप्ति के साथ ही चुनाव आयोग ने सभी हितधारकों का शुक्रिया अदा किया है. आयोग ने मतदाताओं, चुनाव कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों, मीडिया और राजनीतिक दलों का धन्यवाद किया है. 

6:11 PM
जून 1, 2024

Exit Poll Result: "INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीटें.." मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा

Lok Sabha Election Exit Poll: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के घर INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक के बाद उन्होंने दावा किया है कि INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीटें आएंगी. 

 

6:07 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election 7th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान

Lok Sabha Chunav Last Phase Voting Percentage: देशभर में अंतिम चरण की वोटिंग कुछ ही देर में समाप्त हो जाएगी. शाम के 5 बजे तक देश भर में 58.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. यहां वोटर टर्नआउट 69.89 प्रतिशत का रहा है.

इसके अलावा बिहार में 48.86%, चंडीगढ़ में 62.80%, हिमाचल प्रदेश में 66.56%, पंजाब में 55.20%, झारखंड में 67.95%, ओडिशा में 62.46% और उत्तर प्रदेश में 54.00% वोटिंग हुई है.

5:54 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election News: राहुल गांधी को बेंगलुरु की अदालत में पेश होने का आदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि मामले में 7 जून को बेंगलुरु की अदालत में पेश होने को कहा गया है.

4:38 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election News 2024 : दोपहर 3 बजे तक का वोटर टर्नआउट डेटा जारी; इतना रहा वोटिंग प्रतिशत

चुनाव आयोग ने 7 वें और आखिरी चरण का 3 बजे तक का वोटर टर्नआउट (Voter Turnout) डेटा जारी कर दिया है. ANI के अनुसार 3 बजे तक 49.68% वोटिंग हो चुकी है . 7वें चरण में अभी तक सबसे अधिक वोटिंग झारखंड में हुई है. झारखंड में 3 बजे तक 60.14% वोटर टर्नआउट रहा.

3:16 PM
जून 1, 2024

INDIA गठबंधन की रैली से नदारद महबूबा मुफ्ती

आज दोपहर INDIA गठबंधन के नेताओं कि दिल्ली में समीक्षा बैठक है. इस बैठक का कारण INDIA गठबंधन के दलों की चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा करना बताया जा रहा है. लेकिन पीडीपी कि मुखिया महबूबा मुफ्ती इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. PTI  से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि,

“मैं बैठक में नहीं जा सकती क्योंकि मेरे मां की आंख की सर्जरी हुई है.” 

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह ही श्रीनगर से निकल चुके हैं.

Mehbooba Mufti
इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली बैठक मेें नहीं शामिल होंगी महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

 

2:17 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे अरविंद केजरीवाल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून की शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगी.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के घर पर INDIA गठबंधन की एक बैठक होनी है. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शामिल होंगे. उनके साथ AAP सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.

12:40 PM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: TMC लीडर और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कोलकाता में डाला वोट

पश्चिम बंगाल में TMC लीडर और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है और वोट हमें देना ही पड़ेगा. सब लोग वोट देने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हो रही है. और हमलोग बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

 

 

 

12:34 PM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें फेज के लिए वोटिंग जारी है. भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने गाजीपुर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है. बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से है. 

 

12:18 PM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत वोटिंग, 13 सीटों के लिए हो रही है वोटिंग

लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज के लिए वोटिंग जारी है. 11 बजे तक यूपी में 28.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस फेज में पूर्वांचल की 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. इस फेज में पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी की किस्मत भी दांव पर है. उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं.

12:10 PM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला अपना वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें फेज के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने बख्तियारपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में शनिवार को बिहार की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें  पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद की सीट शामिल है. अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा मतदाता 134 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

 

 

12:06 PM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग जारी है. इसी बीच जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा में अपना वोट डाला है. गाजीपुर से बीजेपी की ओर से पारसनाथ राय और सपा की ओर से अफजाल अंसारी चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा ने इस सीट से उमेश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में इस सीट से अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को हराया था.

 

 

11:58 AM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: सातवें चरण में दिन के 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत वोटिंग, हिमाचल में सबसे ज्यादा 31.92% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में दिन के 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में 31.92% वोटिंग हुई है. वहीं झारखंड में 29.55%, बंगाल में 28.10%, बिहार में 24.25 %, उत्तर प्रदेश में 28.02%, पंजाब में 23.91%, ओडिसा में 22.64% और चंडीगढ़ में 25.03% वोटिंग हुई है.

11:50 AM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

स्टार एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने सातवें चरण में अपना वोट डाला है. उन्होंने कोलवकाता के बेलगछिया पोलिंग बूथ पर अपना वोट दिया है. वोटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और मैंने अपना कर्तव्य निभाया है. आखिरी फेज में बंगाल की नौ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. 

 

 

 

11:35 AM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: हरभजन सिंह ने डाला वोट, लोगों से बाहर निकल कर वोट करने की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोकसभा के आखिरी फेज में पंजाब के जालंधर में अपना वोट डाला है. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से बाहर निकल कर वोट करके ऐसी सरकार चुनने की अपील की जो उनके लिए काम कर सके.

 

Harbhajan Singh (Photo: Harbhajan Singh/X)


 

11:22 AM
जून 1, 2024

lok sabha election 7th phase voting news live: 'मैं जो हूं अपनी जनता के आशीर्वाद से हूं...', वोट डालने के बाद बोले काराकाट प्रत्याशी पवन सिंह

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी नहीं हूं, मैं जो भी हूं जनता के आशीर्वाद से हूं, लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं और मैं इससे खुश हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि लोग अपने घरों से बाहर निकालें और ज्यादा से ज्यादा अपना बहुमूल्य वोट दें. मैं अपनी जनता के आशीर्वाद के सामने निशब्द हूं.

11:03 AM
जून 1, 2024

Exit Poll Result 2024 Live: 1 मई शाम साढ़े छह बजे से पहले एग्जिट पोल दिखाने पर चुनाव आयोग ने लगाया रोक

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव के आखिरी दिन चुनाव आयोग ने शाम साढ़े छह बजे से पहले एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने पर रोक लगा दिया है. एक अधिसूचना जारी कर चुनाव आयोग ने ये आदेश दिया है. इस आदेश के उल्लंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा (1951) की उप-धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसका उल्लंघन करने पर दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों  सजाएं दी जा सकती हैं.

 

Image