
सुनील दत्त की बेटी प्रिया और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम में कौन जीता?
पहली बार तो पूनम ने बाज़ी मारी थी.

दोनों ही अपने पिता की मृत्यु के बाद मजबूरन पॉलिटिक्स में आईं हैं.
सीट का नाम: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल प्रमुख कैंडिडेट्स: प्रिया दत्त (कांग्रेस), पूनम महाजन (बीजेपी) नतीजा: पूनम महाजन 1,30,005 वोटों से जीतीं.
2014 का रिज़ल्ट: पूनम महाजन (बीजेपी) ने प्रिया दत्त (कांग्रेस) को 1,86,771 वोटों से हराया था. 2009 का रिज़ल्ट: प्रिया दत्त (कांग्रेस) ने महेश राम जेठमलानी को 1,74,555 वोटों से हराया था. मुंबई की ये वो सीट है जहां कभी किसी पार्टी का एकछत्र राज नहीं रहा. अलग-अलग पार्टियों के सांसद यहां से चुनकर आ चुके हैं. कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना के अलावा सीपीआई (एम) और आरपीआई तक यहां से जीत चुकी है. कांग्रेस से प्रिया दत्त लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रही थीं. हालांकि उन्होंने अपना पहला चुनाव मुंबई नॉर्थ वेस्ट की सीट से लड़ा था. वहां से उनके पिता सुनील दत्त सांसद थे. 2005 में उनकी मौत के बाद हुए बाई इलेक्शन में प्रिया दत्त जीतकर आईं. 2009 में उन्हें कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उतारा. उन्होंने राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी को हराया. हालांकि 2014 में उन्हें पूनम महाजन ने हरा दिया. पूनम महाजन ने राजनीति में कदम तब रखा था, जब 2006 में उनके पिता प्रमोद महाजन की हत्या की गई थी. वो बीजेपी के यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रेसिडेंट भी हैं. 2014 में जब उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा तब दो बार की सांसद प्रिया दत्त को अच्छे मार्जिन से हराया था. उनकी वो जीत क्या मोदी लहर का नतीजा थी ये इस चुनाव से तय होना था. मुंबई में नरेंद्र मोदी की रैली के बाद उनके समर्थकों से लल्लनटॉप की बातचीत यहां देखिए:
