महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में सीएम पद को लेकर सियासी उठापटक जारी है. एक दिन पहले NCP नेता अजित पवार ने सीएम पद BJP के पास होने की बात कही थी. इसके बाद अब शिवसेना नेता और केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर बयान दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सोमवार, 2 दिसंबर को महायुति गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. आगे कहा कि उन्होंने पूरी तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है. जो भी पीएम मोदी कहेंगे, वही फाइनल माना जाएगा.
अजित पवार बोले थे BJP का सीएम होगा, अब शिंदे बोले- CM पद पर फैसला कल होगा
Maharashtra News: Eknath Shinde ने कहा कि सोमवार को होने वाली बैठक में सीएम पद पर फैसला हो जाएगा. आगे कहा कि उन्होंने पूरी तरह से BJP को समर्थन दिया है. जो भी PM Modi कहेंगे, वही फाइनल माना जाएगा.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सतारा जिले में अपने पैतृक घर पर हैं. उन्होंने रविवार, 1 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा,
"अभी मेरी तबीयत अच्छी है. मैं यहां पर आराम करने आया था. चुनाव में बहुत भागदौड़ हो गई थी. मैंने एक दिन में 8-10 सभाएं की थीं. मैंने 2-2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी. सरकार जनता की आवाज वाली सरकार है. मेरा समर्थन सरकार के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे, उसे मेरा पूरा समर्थन है. हमारे तीनों दलों में समन्वय है."
शिंदे ने मंत्रालय के बंटवारे को लेकर विभिन्न अटकलों पर जवाब देते हुए आगे कहा,
“विभागों को लेकर चर्चा जारी है. बातचीत के बाद कई मुद्दे सुलझ जाएंगे. सबसे ज़रूरी बात यह है कि जनता ने हमें हमारी प्रतिबद्धता की वजह से चुना है, और हम उस भरोसे को बनाए रखना चाहते हैं. कौन क्या पद लेगा, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है. जनता ने हमें वोट दिया है और हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उनसे किए वादे पूरे करें.”
एकनाथ शिंदे सतारा में अपने पैतृक गांव से आज मुंबई जाएंगे. शनिवार को शिंदे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उन्हें तेज बुखार और गले में इंफेक्शन हो गया था. शिंदे के डॉक्टर ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्हें दवाइयां दी गई हैं और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम घर पहुंची, गृह मंत्रालय पर अटक गया मामला?
एक दिन पहले, यानी शनिवार को NCP नेता अजित पवार ने सीएम पद को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में सीएम भारतीय जनता पार्टी (BJP) का होगा. वहीं, शिवसेना और NCP के खाते में डिप्टी सीएम का पद आएगा. अजीत पवार ने आगे कहा था कि यह फैसला दिल्ली में महायुति नेताओं की बैठक में लिया जा चुका है.
वीडियो: 'महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ उमड़े जनसैलाब' से जुड़े वीडियो का खेल है बहुत खराब!