5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.54 प्रतिशत वोट डाले गए. मुस्लिम बहुल कुछ सीटों पर वोटिंग प्रतिशत औसत से अधिक रहा. वहीं कुछ सीटों पर औसत से कम वोट पड़े. मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69.01 प्रतिशत वोटिंग हुई. 8 फरवरी को वोटों की गिनती हुई (Delhi Assembly Elections counting). ओखला सीट AAP के अमानतुल्लाह खान ने जीती. खान ने भाजपा के मनीष चौधरी को 23 हजार से अधिक वोट से हराया. वहीं मुस्तफाबाद सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट की जीत हुई है.
Delhi Elections: मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी ने AAP को दी तगड़ी फाइट, मुस्तफाबाद लगभग कब्जे में!
Delhi Results 2025: मुस्तफाबाद सीट भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट के नाम रही. बिष्ट ने ये सीट 17 हजार 578 वोट से जीती.

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट भाजपा ने अपने नाम कर ली है. पार्टी के नीरज बिसोया ने 11 हजार 48 वोट से सीट जीत ली है. उन्हें कुल 38 हजार 67 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 27 हजार 19 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान को 18 हजार 617 वोट मिले. उन्होंने तीसरे नंबर पर फिनिश किया.
ओखला में अमानतुल्लाहओखला सीट AAP के अमानतुल्लाह खान ने अपने नाम कर ली है. खान को 88 हजार 943 वोट हासिल हुए. भाजपा के मनीष चौधरी को 65 हजार 304 वोट मिले. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के शिफा उर रहमान खान तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 39 हजार 558 वोट मिले हैं.
ओखला सीट पर 3 लाख 80 हजार 268 वोटर थे. 93 हजार 706 लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. जो कि कुल वोटरों का 54.96 प्रतिशत है.
मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्ताफाबाद जीतीमुस्तफाबाद सीट भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट के नाम रही. बिष्ट ने ये सीट 17 हजार 578 वोट से जीती. उन्हें कुल 85 हजार 215 वोट हासिल हुए. AAP के आदिल अहमद खान को 67 हजार 637 वोट मिले. कांग्रेस के अली मेहदी चौथे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 11 हजार 763 वोट मिले. इस सीट पर कुल वोटर 2 लाख 90 हजार 724 थे. कुल वोटरों में से 69.01 फीसदी लोगों ने वोटिंग की. माने 2 लाख 643 लोगों ने वोट डाला था.
चांदनी चौक में AAPचांदनी चौक सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट पुनरदीप सिंह साहनी (सैबी) 38 हजार 993 वोट के साथ पहले नंबर पर रहे. भाजपा के सतीश जैन 22 हजार 421 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस के मुदित अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 9 हजार 65 वोट हासिल हुए हैं. इस सीट पर कुल 1 लाख 26 हजार 909 वोटर थे. कुल 71 हजार 19 लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. माने 55. 96 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
मटिया महल विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी ने 42 हजार 724 वोट से जीती. पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल को 58 हजार 120 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा की दिप्ति इंदौरा को 15 हजार 396 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के आसिम अहमद खान 10 हजार 295 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 1 लाख 29 हजार 522 थी. 84 हजार 328 लोगों ने वोटिंग की. जो कि कुल संख्या का 65.11 फीसदी है.
AAP के हिस्से बल्लीमारानबल्लीमारान सीट 29 हजार 823 वोट से AAP ने जीत ली है. पार्टी के इमरान हुसैन को 57 हजार 4 वोट पाकर पहले नंबर पर रहे. भाजपा के कमल बागरी को 27 हजार 181 वोट मिले हैं. कांग्रेस के हारुन यूसुफ 13 हजार 59 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 1 लाख 53 हजार 556 थी. 98 हजार 119 लोगों ने वोट डाले. जो कि कुल वोटरों का 63.09 फीसदी है.
सीमापुरी में टक्करसीमापुरी विधानसभा सीट पर भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी की 10 हजार 368 वोट से हार गईं. रिंकू को 55 हजार 985 वोट मिले. सीट जीतने वाले आप के वीर सिंह धिंगान को 66 हजार 353 वोट मिले हैं. कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को 11 हजार 823 वोट मिले. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 9 हजार 221 है. 1 लाख 36 हजार 513 लोगों ने वोट डाला था. जो कि कुल संख्या का 65.25 प्रतिशत रहा.
42 हजार की लीड से सीलमपुर में AAP जीती42 हजार 477 वोट से सीलमपुर सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है. पार्टी के चौधरी जुबैर अहमद 79 हजार 9 वोट पड़े. भाजपा के अनिल कुमार शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 36 हजार 532 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अब्दुल रहमान 16 हजार 551 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. कुल 1 लाख 93 हजार 699 वोटरों वाली इस सीट पर 1 लाख 33 हजार 82 वोट पड़े थे. जो कि कुल वोटरों का 68.71 प्रतिशत है.
गोपाल राय भी जीतेआम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर गोपाल राय ने बाबरपुर सीट जीत ली है. उन्हें 76 हजार 192 वोट मिले हैं. बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 57 हजार 198 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 2 लाख 16 हजार 543 वोटरों वाली इस सीट पर 1 लाख 42 हजार 619 लोगों ने वोट डाला था. माने कुल 65.86 प्रतिशत.
करावल नगर में कपिल मिश्रा का हालभाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने करावल नगर सीट जीत ली है. कपिल को 1 लाख 7 हजार 367 वोट पड़े. वो AAP के मनोज कुमार त्यागी से 23 हजार 355 वोटों से आगे रहे. जिन्हें 84 हजार 12 वोट मिले हैं. कांग्रेस के पीके मिश्रा को मात्र 3 हजार 921 वोट मिले हैं.
इस सीट पर कुल 3 लाख 11 हजार 279 वोटर थे. जिसमें से 2 लाख 476 लोगों ने वोट डाला. यानी कुल 64.40 प्रतिशत लोगों ने मत का उपयोग किया.
वीडियो: दिल्ली में AAP सांसद संजय सिंह ने कहा 7 विधायकों को BJP से 15 करोड़ का ऑफर आया था!