दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए आज यानी 5 फरवरी को वोटिंग हो रही है. लेकिन इससे पहले 4 जनवरी की शाम को ही AAP नेता संजय सिंह ने एक बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी नगर क्षेत्र में चुनाव से पहले ही लोगों के वोट पड़ रहे हैं और भाजपा से जुड़े लोग वोटर की उंगली पर स्याही लगा रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
"वोटिंग के पहले ही वोट पड़ गए" AAP नेता संजय सिंह ने BJP पर आरोप लगाया था, पता चला कि शख्स नशे में था
Delhi Assembly Elections Voting: शख्स ने पहले आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उससे वोटर आईडी कार्ड का फोटोकॉपी ले लिया. बदले में 500 रुपये दिए और उंगली पर स्याही लगा दी. हालांकि, बाद में वो अपने बयान से पलट गया.

वीडियो में दिखता है कि कुछ पुलिसवाले एक कमरे में दो लोगों से बात कर रहे हैं और कागज पर नोट बना रहे हैं. सफेद टीशर्ट में एक लड़का खड़ा है जो अपना नाम सरफराज बताता है. बगल में वो शख्स वीडियो बना रहा है जिसने पुलिस को कॉल किया था. पुलिसवाला कहता है कि इन्होंने उल्टे हाथ की उंगली पर स्याही लगाई है. वोट देने पर तो दूसरे हाथ की उंगली पर स्याही लगेगी. इस पर कॉल करने वाला शख्स कहता है कि कार्रवाई तो फिर भी होगी.
शिकायत करने वाला कहता है,
इन लोगों को तो कुछ नहीं पता. ये तो अनपढ़ लोग हैं. इनसे कहा कि इनको बूथ पर जाना नहीं पड़ेगा. इनके घर मशीन आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले AAP विधायक के खिलाफ FIR, महिला को 'फ्लाइंग किस' देने का आरोप
स्याही लगाने वाले दूसरे व्यक्ति का नाम फिरोज है. वो कहता है कि स्याही लगाने वाले ने उनके वोटर आईडी कार्ड के फोटो कॉपी ले लिए. वो कहता है,
कालू और हीरालाल ने स्याही लगाई. इधर ही पीछे झुग्गी में रहता है. और सिर्फ हम दोनों ही नहीं हैं. कम से कम 200 लोग हैं… सबको पांच-पांच सौ रुपये दिए और साइन करवा लिया. कालू की झुग्गी में ये हुआ. एक और बंदा था जो ये सब लिख रहा था.
इस बीच सरफराज ने भी कहा,
पहचान पत्र मांगा था. फिर स्याही लगा दी.
यहां तक की बातचीत वीडियो पर रिकॉर्ड हुई. एक पुलिसवाले ने वीडियो बनाने वाले का मोबाइल पकड़ा और कहा कि चलो… वीडियो यहीं बंद हो गया.
पुलिस का बयानसोशल मीडिया पर इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद, पुलिस ने भी आधिकारिक रूप से एक बयान जारी किया. DCP सहादरा की ओर सेे सोशल मीडिया पर लिखा गया,
एक वोटर की उंगली पर स्याही लगाने के मामले में एक पीसीआर कॉल आई थी. पूछताछ करने पर पता चला कि जिस व्यक्ति ने ऐसा दावा किया, उसका नाम फिरोज खान है. वो एक हिस्ट्रीशीटर है. वो एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो नशे की हालत (बहुत अधिक नशे) में पाया गया था. इसके अलावा ये भी पाया गया कि उसकी उंगलियों में स्याही नहीं लगी. उसने खुलासा किया कि इलेक्शन के समय में मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए उसने एक मनगढ़ंत कहानी बनाई. आगे की पूछताछ जारी है.
पुलिस ने अपनी सफाई के साथ फिरोज का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में वो अपनी बात से बिल्कुल ही पलट गया. उसने बताया कि वो अपने एक दोस्त के साथ हंसी-मजाक में ये सब बातें कर रहा था. तभी पड़ोस से किसी ने उसकी बातें सुन ली और पुलिस को फोन कर दिया. उसने ये भी कहा कि वो नशे में थे.
70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आएंगे.
वीडियो: दिल्ली चुनाव के पहले अरविंद केजरीवाल पर केस दर्ज, युमना के पानी पर दिया था बयान
