आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गई. उसके बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अवध ओझा जैसे चर्चित उम्मीदवार नहीं जीत पाए. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर बीजेपी का कब्जा हो गया. AAP 22 सीटों पर सिमट गई. हालांकि सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं, लेकिन मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं. बाकी मंत्रियों का हाल भी जान लेते हैं. इनमें गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन शामिल हैं.
आतिशी जीतीं, सौरभ भारद्वाज हारे, AAP सरकार के बाकी मंत्रियों का क्या हुआ?
Delhi Assembly Elections के नतीजे आ चुके हैं. दो दशक से भी अधिक समय के बाद दिल्ली में BJP की वापसी हुई है. ऐसे में दिल्ली सरकार में मंत्री रहे नेताओं का क्या हाल हुआ, जानते हैं.
.webp?width=360)
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली सरकार में स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज 3188 वोटों से हार गए हैं. सौरभ ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें BJP की शिखा रॉय ने हरा दिया है. सौरभ भारद्वाज को कुल 46 हजार के करीब वोट मिले. वहीं शिखा रॉय को करीब 49 हजार के करीब वोट मिले.
गोपाल रायदिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय 18994 वोटों से जीत गए हैं. वो दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. बीजेपी ने इस सीट पर अनिल कुमार को उतारा था. नतीजों में गोपाल राय को कुल 76 हजार के करीब वोट मिलें, वहीं अनिल कुमार को करीब 56 हजार लोगों ने वोट दिया.
दिल्ली सरकार में लेबर मिनिस्टर मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने BJP के करम सिंह को 17,126 वोट से हराया है. मुकेश अहलावत को कुल 58 हजार के करीब वोट मिले. जबकि करम सिंह को लगभग 41 हजार वोट मिले.
इसे भी पढ़ें - AAP की हार के जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर गए ये वीडियो और फ़ोटो
इमरान हुसैनदिल्ली सरकार में फूड एंड स्पलाई मिनिस्टर इमरान हुसैन ने बीजेपी के कमल बागरी को हरा दिया है. उन्हें बल्लीमारान विधानसभा सीट से जीत मिली है. यहां जीत का मार्जिन बाकी कैबिनेट मंत्रियों से अधिक रहा. इमरान हुसैन ने 29,823 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. इमरान को 56,932 वोट मिले जबकि कमल बागरी को 27,119 मतदाताओं ने वोट किया. यहां कांग्रेस ने हारून यूसुफ़ को टिकट दिया जिन्हें 13,038 वोट मिले हैं.
हालांकि दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी अपना किला बचान में कामयाब रहीं. उन्होंने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उन्हें आतिशी ने 3521 वोटों से हरा दिया है.
वीडियो: Delhi Election Results: केजरीवाल के चुनाव हारने से क्या पंजाब पर असर पड़ेगा?