Delhi Chunav 2025 Result आए. 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती में AAP दिल्ली की सत्ता से बेदखल होती दिखी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया तक अपने चुनाव हार गए हैं. मौजूदा सीएम आतिशी सिंह अपना चुनाव जीतीं. परवेश साहिब सिंह वर्मा को ‘जायंट किलर’ कहा जा रहा है. ऐसे तमाम विशेषणों और नए अपडेट्स का चक्र दिनभर चला.
AAP की हार के जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर गए ये वीडियो और फ़ोटो
दिल्ली विधानसभा में भाजपा की तय जीत और आम आदमी पार्टी की आसन्न हार के बीच सोशल मीडिया और मीडिया में नई-पुरानी तस्वीरें चल रही हैं. मान-अपमान के संकेत, आत्मविश्वास से कही पॉलिटिकल बातें और सही टाइमिंग पर किए गए रीट्वीट चर्चा में हैं. फ़ोटो जर्नलिस्ट भी इस मौके पर बारीक चीजें पकड़ लाए हैं.

इस बीच सोशल मीडिया और खबरों में कुछ वीडियोज और तस्वीर छाए रहे. वहीं कुछ दिलचस्प होने के कारण ध्यान खींच रहे हैं. ये तमाम दृश्य इन चुनावों के नतीजे, कुछ लोगों के मनोभाव, बीते कुछ दिनों की राजनीति और हालिया चुनावी इतिहास का आईना हैं.
स्वाति मालीवाल ने एक तस्वीर ट्वीट की. महाभारत से चीरहरण का दृश्य था और भगवान कृष्ण की एंट्री हो रही थी. तस्वीर ट्रांसलेट हुई, आम आदमी पार्टी के साथ उनके बीते समय के विवादों और अपमान के बदले के रूप में.
AAP के पुराने सहयोगी और फिलहाल आलोचक, कवि कुमार विश्वास ने "अहंकार ईश्वर का भोजन है" कैप्शन के साथ 2022 का एक वीडियो रीट्वीट किया. इसके जाहिरन कई मतलब निकाले जा रहे हैं. AAP की आसन्न हार से जोड़ा जा रहा है.
"मैं नरेंद्र मोदी जी को कहना चाहता हूं, मोदी जी इस जन्म में तो आप हमको नहीं हरा सकते. आपको दूसरा जन्म लेना होगा." ये कहते हुए अरविंद केजरीवाल का वीडियो आज खूब चला. अंग्रेजी का एक इडियम है 'Didn't age well', इस वीडियो के साथ भी वही हुआ. नतीजतन खूब ट्रोलिंग हुई और भाजयुमो ने इस पर मीम बनाकर डाला.
ऐसे मौके होते हैं फ़ोटोजर्नलिस्ट के लिए कई अर्थ समेटे तस्वीरें खींचने वाले. पीटीआई की तस्वीर आई, Manvender Vashist Lav की खींची तस्वीर में Delhi Pradesh Congress Committee का गेट नज़र आ रहा था. भीड़ नज़र नहीं आ रही थी.

पीटीआई और Manvender Vashist Lav की ऐसी ही तस्वीर आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आ रही थी, बड़ी सी स्क्रीन पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हार की ख़बर चल रही थी.

एक और तस्वीर में ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के नारे के आगे खाली रखी कुर्सियां सिम्बॉलिक संदेश दे रही थीं.

"जनता का जो भी फैसला है, हम उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं", कहते हुए अरविंद केजरीवाल का वीडियो आया. नतीजों के बीच हार स्वीकारते अरविंद केजरीवाल बोले, "हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे क्योंकि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं."
कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराया. दूसरी तरफ सुबह से ही संसद की वो क्लिप चल रही थी. जिसमें बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को निशाना बनाने के लिए रमेश बिधूड़ी अपशब्द इस्तेमाल कर रहे थे. ये वीडियो क्लिप सैकड़ों जगह चलता नज़र आया. यूजर 'जैसे को तैसा मिला' सरीखी बातें कहते दिखे.

आपका ध्यान किस तस्वीर या वीडियो ने खींचा? कॉमेंट बॉक्स में बताएं. चुनाव के नतीजों पर क्या सोचते हैं, ये भी बताएं.
वीडियो: आम आदमी पार्टी की हार पर स्वाति मालीवाल ने क्या कह दिया?