The Lallantop

चुनाव अधिकारी ने बीजेपी का पोस्ट रीट्वीट किया, संजय सिंह बोले- 'जब प्यार किया तो डरना क्या?’

शेयर की गई तस्वीर में नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEO) के X अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया गया. स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि DEO के अकाउंट से दिल्ली बीजेपी का एक ट्वीट रीट्वीट किया गया है.

post-main-image
DEO ने जवाबदेही सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी को तुरंत बदल दिया है. (फोटो- X/PTI)

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने नई दिल्ली के एक इलेक्शन ऑफिसर पर ‘बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट’ करने का आरोप लगाया है. इससे जुड़े कथित साक्ष्य भी उन्होंने X पर शेयर किए. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी को बदल दिया है.

संजय सिंह ने 15 जनवरी की शाम को X पर एक पोस्ट किया. इसमें शेयर की गई तस्वीर में नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEO) के X अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया गया. स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि DEO के अकाउंट से दिल्ली बीजेपी का एक ट्वीट रीट्वीट किया गया है. पोस्ट में पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज को भी टैग किया गया है. संजय सिंह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,

“भारत के इतिहास में पहली बार नई दिल्ली के इलेक्शन ऑफिसर ने चोरी-चोरी चुपके-चुपके बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करना चालू किया. अब नई दिल्ली विधानसभा के ज़िला निर्वाचन अधिकारी कह रहे हैं ‘जब प्यार किया तो डरना क्या?’.”

संजय ने आगे तंज किया,

“ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने अब BJP ज्वाइन करके खुलेआम प्रचार करने का निर्णय लिया. कल सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी बीजेपी कार्यालय में औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी 16 जनवरी को इस मुद्दे को बड़े स्तर पर सामने रखने की तैयारी में है. उसने DEO के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग से शिकायत की है.

नोडल अधिकारी बदले गए

इस मामले में DEO की तरफ से भी सफाई सामने आई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार DEO ने बताया,

“DEO का आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी द्वारा मैनेज किया जाता है. जो रिप्लाई देने और ट्वीट करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. ये विशेष रूप से फेक इंफॉर्मेशन का मुकाबला करने और जनता के साथ सटीक संवाद सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है.”

DEO ने आगे कहा कि ये ट्वीट उस संबंधित ट्वीट का जवाब देते वक्त अनजाने में पोस्ट कर दिया गया था. जैसे ही ये DEO के संज्ञान में लाया गया, इस रीपोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया गया था. DEO ने बताया,

“मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए, जवाबदेही सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी को तुरंत बदल दिया गया है.”

DEO ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया सेल को अखंडता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भविष्य की गतिविधियों में अधिक सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.

वीडियो: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर गोवा में 100 करोड़ मानहानि का केस