The Lallantop

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट कितना पड़ा?

सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद में 66.68 प्रतिशत रही. वहीं, करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 47.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

post-main-image
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक दिल्ली में 57.70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. (फोटो- PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग थम चुकी है. राजधानी में 1 करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता हैं. 5 फरवरी को 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2696 लोकेशन पर वोटिंग हुई. इनमें 13 हजार 766 मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक दिल्ली में 57.70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक दिल्ली में मतदान प्रतिशत 57.70 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद में 66.68 प्रतिशत रही. वहीं, करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 47.5 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कितना वोट पड़ा-

मध्य – 55.24%

पूर्व – 58.98 %

नई दिल्ली – 54.37%

उत्तर — 57.24 %

उत्तर पूर्व – 63.83%

उत्तर-पश्चिम — 58.05 %

शाहदरा – 61.35%

दक्षिण – 55.72%

दक्षिण पूर्व – 53.77%

दक्षिण पश्चिम – 58.86%

पश्चिम – 57.42%

एग्जिट पोल्स में किसकी सरकार?

वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ AAP पर भाजपा की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि कांग्रेस को कोई खास बढ़त मिलती नहीं दिख रही है. दी हिंदू की रिपोर्ट की मानें तो मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि AAP को 32 से 37 सीटें मिल सकती है. सर्वे में कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 51 से 60 सीटें मिल सकती हैं. जबकि AAP को 10-19 सीटें ही मिलने की उम्मीद है. इस पोल के मुताबिक कांग्रेस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.

पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 40 से 44 सीटें, आप को 25 से 29 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना है. वहीं पी-मार्क एग्जिट पोल में भाजपा और उसके सहयोगियों को 39-49 सीटें. आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा और उसके सहयोगियों को 39-45 सीटें. आप को 22-31 सीटें तथा कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है.

2020 में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था

2020 के विधानसभा चुनावों में दिल्ली में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था. बता दें कि दिल्ली चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी आएंगे. 

वीडियो: दिल्ली की CM Atishi पर क्यों हुई FIR, Kalkaji पर क्या होगा?