The Lallantop
Logo

चंद्रशेखर आजाद, संजना जाटव और शांभवी जैसे दलित नेता जीते, 'संविधान इफेक्ट' ने BJP को हराया?

दलित पहचान की राजनीति करने वाली देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बसपा चुनाव में शून्य पर सिमट गई. लेकिन दूसरे दलों से चुने गए दलित सांसदों की खूब चर्चा हो रही है.

लोकसभा चुनाव 2024 में कई नये नेता संसद पहुंचे हैं, जिनकी काफी चर्चा हो रही है. कई नेता पहली बार सांसद बने हैं, तो कोई जीतने का रिकॉर्ड बना रहा है. सुर्खियों में दलित समुदाय से आने वाले कुछ सांसद हैं. दलित पहचान की राजनीति करने वाली देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बसपा चुनाव में शून्य पर सिमट गई. लेकिन दूसरे दलों से चुने गए दलित सांसदों की खूब चर्चा हो रही है. दलित सांसद सिर्फ आरक्षित सीटों से ही नहीं बल्कि फैजाबाद जैसी सामान्य सीट से भी चुनकर आए हैं.