The Lallantop

बिहार में चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर क्रैश होने वाला था, बाल-बाल बचे

Lok Sabha Election के लिए चुनाव प्रचार के दौरान Chirag Paswan का हेलीकॉप्टर जमीन में धंस गया था.

post-main-image
इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. (तस्वीर साभार: PTI/ANI)

बिहार के उजियारपुर में चिराग पासवान एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Chirag Paswan helicopter crash) के शिकार होने से बाल-बाल बचे. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख उजियारपुर के मोहिउद्दीनगर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पासवान के हेलीकॉप्टर का पहिया लैंडिंग के दौरान धंस गया था. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई.

बताया जा रहा है कि पायलट की सूझ-बूझ की वजह से ये हादसा टल गया. 

ये भी पढ़ें: यादव और कुर्मी के बाद बिहार की राजनीति में 'कुशवाहा काल' आने वाला है?

उजियारपुर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. NDA ने यहां से BJP के नित्यानंद राय को टिकट दिया है. चिराग पासवान उन्हीं के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. उनके हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के लिए एक हेलीपैड बनाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कच्ची जमीन पर हेलीपैड बनाया गया था. बारिश की वजह से हेलीपैड के चारों और की मिट्टी गीली हो गई थी. और कीचड़ भी जम गया था. बाद में मिट्टी थोड़ी-थोड़ी सूखी जरूर थी. लेकिन इसके बावजूद भी लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में धंस गया था.

उजियारपुर में नित्यानंद राय का मुकाबला RJD के आलोक कुमार मेहता से है. आलोक मेहता बिहार में महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

चिराग पासवान की पार्टी बिहार में 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चिराग, हाजीपुर से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा उन्होंने वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई से अपना उम्मीदवार उतारा है. जमुई से उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है. 

इसके अलावा NDA की ओर से बिहार में भाजपा 17 सीटों पर, नीतीश कुमार की जदयू 16 सीटों पर, जीतन राम मांझी की HAM पार्टी 1 सीट पर, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स