BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने NCP(SP) नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुधांशु का आरोप है कि दोनों नेता महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो को महा विकास अघाड़ी (MVA) के पक्ष में बदलने के लिए ‘अवैध बिटकॉइन लेनदेन’ में शामिल हैं (Sudhanshu Trivedi Supriya Sule bitcoin). वहीं, सुप्रिया सुले ने BJP नेता के आरोपों से इनकार किया है और उन पर ‘सस्ती राजनीति’ करने का आरोप लगाया है.
सुधांशु त्रिवेदी ने लगाया था 'बिटकॉइन स्कैम' करने का आरोप, अब सुप्रिया सुले का जवाब आया है
BJP MP Sudhanshu Trivedi ने NCP (SP) सांसद Supriya Sule और Maharashtra Congress प्रमुख Nana Patole पर 'Bitcoin Transactions के पैसों का दुरुपयोग' Maharashtra Assembly elections में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वहीं, उन आरोपों को झूठा बताते हुए, सुप्रिया ने कहा- 'इस पर BJP के किसी भी प्रतिनिधि के साथ, किसी भी समय बहस के लिए तैयार हूं.'
इससे पहले, पूर्व IPS अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल (Ravindranath Patil) ने आरोप लगाया कि सुप्रिया सुले ने नाना पटोल के साथ मिलकर 2018 क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में बिटकॉइन का दुरुपयोग किया और इसका इस्तेमाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए किया. रवींद्रनाथ पाटिल ने इस कथित हेराफेरी में पुणे के पुलिस कमिशनर अमिताभ गुप्ता और साइबर सेल की तत्कालीन DCP भाग्यश्री नवताके के शामिल होने के भी आरोप लगाए.
Supriya Sule पर क्या आरोप लगे?इन्हीं आरोपों के बाद BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने 19 अक्टूबर की देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,
“बहुत गंभीर और चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं, जो MVA के भ्रष्टाचार को धीरे-धीरे उजागर कर रहे हैं. ये स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए एक गंभीर सवाल है.”
undefinedवॉयस क्लिपिंग चलाए. कथित तौर पर इनमें सुप्रिया सुले, नाना पटोले, एक पूर्व पुलिस अधिकारी और एक डीलर की आवाज़ें हैं. इनमें बिटकॉइन के लेन-देन का दावा किया गया. साथ ही, सुधांशु ने ‘पूर्व पुलिस अधिकारी और डीलर’ के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. जिसमें कथित तौर पर MVA के नेता चुनाव के लिए पैसों की ज़रूरत का ज़िक्र कर रहे हैं. सुधांशु ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में 5 सवाल भी पूछे. मसलन-
क्या MVA के कोई नेता अवैध बिटकॉइन लेनदेन में शामिल हैं? क्या उन्होंने कभी अनुचित रणनीति अपनाई है और उस पैसे का इस्तेमाल चुनावों के लिए किया है? क्या दोनों नेताओं का पूर्व पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और डीलर गौरव मेहता से कोई संबंध है? क्या आपका उनसे कोई लेन-देन रहा है? क्या ये आरोपी के साथ आपकी बातचीत है?
इन आरोपों पर सुप्रिया सुले की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने X पर कई पोस्ट कर उन आरोपों का खंडन किया,
वोटिंग से एक रात पहले, वोटर्स को बरगलाने के लिए झूठ ख़बर फैलाई जा रही है. इन फ़र्ज़ी आरोपों के ख़िलाफ़ हमने चुनाव आयोग और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में एक शिकायत दर्ज कराई है. ये भयावह है कि उनके द्वारा इस तरह के निराधार आरोप लगाए गए हैं. मेरे वकील सरासर झूठे आरोप लगाने के लिए सुधांशु त्रिवेदी के ख़िलाफ़ आपराधिक और नागरिक मानहानि नोटिस जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें - शरद पवार की पत्नी को टेक्सटाइल पार्क में एंट्री से रोकने पर सुप्रिया सुले बोलीं- 'मेरे पिता ने ही पार्क बनाया...'
उन्होंने आगे लिखा,
मैं सुधांशु त्रिवेदी के सभी आरोपों से इनकार करती हूं. मैं BJP के किसी भी प्रतिनिधि के साथ उनकी पसंद के समय और तारीख़ पर सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं.
सुप्रिया सुले ने पूर्व IPS अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल के ख़िलाफ़ भी चुनाव आयोग को लेटर लिखा है.
वीडियो: जमघट: सुप्रिया सुले ने शाह, पवार और अडानी की बैठक, अजित पवार की बगावत, पार्टी में टूट पर क्या खुलासा किया?