The Lallantop
Logo

बिहार चुनाव: कांग्रेस या बीजेपी, किसके प्रत्याशी नरकटियागंज सीट से जीते?

बस 100 वोटों का अंतर है.

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज सीट से बीजेपी की रश्मि वर्मा 75,345 वोट पाकर जीत गईं. वहीं, कांग्रेस के विनय वर्मा 53,826 वोट पाकर हार गए. बता दें कि 2015 में कांग्रेस के विनय वर्मा ने बीजेपी की रेणु देवी को 16,061 वोट से हराया था. विनय वर्मा को 57,212 वोट और रेणु देवी को 41,151 वोट मिले थे. 2010 में बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस के आलोक प्रसाद वर्मा को 20,228 वोट से हराया था. सतीश चंद्रा को 45,022 वोट और आलोक प्रसाद को 24,794 वोट मिले थे. देखिए वीडियो.