The Lallantop
Logo

बांदा में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने प्रशासन को खूब सुनाया

बांदा में काशीराम आवास योजना के आवास में रह रहे लोगों को पानी की किल्लत ता सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइपलाइन की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. परेशान जंता ने चंदा इकठ्ठा कर के हैंडपंप बनवाया है.

दी लल्लनटॉप की टीम ने उत्तर प्रदेश के बांदा में स्थानीय लोगों से बातचीत की. यहां काशीराम आवास योजना के आवास में रह रहे लोगों ने अपनी समस्या जाहिर की है. टीम को इलाके में पानी की भारी किल्लत देखने को मिली. आसपास के लोगों को मजबूरन टैंकर और हैंडपंप पर निर्भर होना पड़ रहा है.पाइपलाइन की व्यवस्था भी ठीक नहीं है.  इस बीच एक स्थानीय शख्स ने प्रशासन पर जानबूझकर पानी मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया  है. देखिए वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स