The Lallantop

आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल में लोकसभा के साथ होंगे विधानसभा चुनाव, तारीखें ये रहीं

Assembly Elections 2024: 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई है. ये चार राज्य आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम हैं.

post-main-image
4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी. (फोटो- इंडिया टुडे )

Loksabha Election 2024 की तारीखों का ऐलान करने के साथ चुनाव आयोग ने 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव ( Assembly Election ) की तारीखें भी जारी कर दी हैं. ये चार राज्य आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होंगे, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं ओडिशा में दो चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं. ओडिशा में पहले चरण की वोटिंग 13 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. 2019 में भी चार राज्यों में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे.

चारों राज्यों में किसकी सरकार?

आंध्र प्रदेश में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस  (YSRCP) 151 विधानसभा सीटों के साथ सत्ता में आई थी. तेलुगु देशम पार्टी केवल 23 सीटें ही जीत पाई थी. आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर इस बार पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP), एक्टर पवन की जनसेना और BJP गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) की सरकार है. पिछले चुनाव में पार्टी ने 146 विधानसभा सीटों में से 117 सीटें हासिल की थी. राज्य में BJP के पास 23 सीटें हैं. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिलीं थीं.

सिक्किम में SKM यानी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार है. प्रेम सिंह तमांग सीएम हैं. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 17 विधानसभा सीटें हासिल की थीं.राज्य में लंबे समय तक सत्ताधारी पार्टी रही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 15 सीटों पर सिमट गई थी.

अरुणाचल प्रदेश की बात करें तो यहां BJP की सरकार है. सीएम पेमा खांडू हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीटों में से 41 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया था. जनता दल (यूनाइटेड) ने 7 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 4 सीटें और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश ने 1 सीट जीती थी.

ये भी  पढ़ें- चुनाव की तारीखों का ऐलान, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से क्या मांग कर दी?

26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ चुनाव आयोग ने 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई जानकारियां साझा की हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि भारत में होने वाले चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. हम इसके लिए 2 साल से तैयारी कर रहे हैं. हमारे पास 97 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड हैं. इस बार 1.82 नए वोटर जुड़े हैं. इसके लिए साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. हमारे लिए बड़ी चुनौती है. चुनावों में हिंसा की कोई जगह नहीं है. टीम इसके लिए तैयार है.

वीडियो: आंध्र प्रदेश में TDP-BJP और जन सेना में गठबंधन, सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार