The Lallantop

अरविंद केजरीवाल का हार पर पहला बयान, बोले- सत्ता न होने के बाद भी लोगों की सेवा करता रहूंगा...

Arvind Kejriwal on Delhi Election Results: दिल्ली के चुनाव में हार के बाद AAP नेता अरविंद केजरीवाल का पहला बयान आया है. उन्होंने हार स्वीकार करते हुए BJP को बधाई दी है. और क्या-क्या बोले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री?

post-main-image
अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आई | फाइल फोटो: आजतक

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अपनी पार्टी की हार पर पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है, ‘हमें जनता का फैसला स्वीकार है. BJP को इस जीत पर बधाई.’ अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है, हम उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सिर-माथे पर. मैं BJP को जीत की बधाई देता हूं. और उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने BJP को बहुमत दिया है. वो उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.’

अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा,

‘हमें पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया है, हमने बहुत काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हमने अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है. दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की कोशिश की है.’

केजरीवाल ने आगे कहा,

‘हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे क्योंकि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं. हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए हम जनता की सेवा कर सकें. हम न केवल एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि समाज सेवा भी करते रहेंगे. हमें जनता के सुख-दुख में इसी तरह काम आना है.’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान ये भी कहा कि वो AAP के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देते हैं. इन सभी ने बहुत मेहनत की और शानदार चुनाव लड़ा.

आतिशी क्या बोलीं?

दिल्ली की सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव जीत गई हैं. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,

‘मैं कालकाजी क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने भरोसा दिखाया. टीम को भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मजबूती से काम किया है. दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करती हूं. हालांकि, BJP के खिलाफ जंग जारी रहेगी. हम गलत के खिलाफ लड़ते रहेंगे. हमारा संघर्ष कभी खत्म नहीं होगा.’

BJP की जीत पर PM मोदी भी बोले

दिल्ली में BJP की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,

‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को BJP को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. मुझे BJP के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्ली वासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.’

आपको बताते चलें कि दिल्ली में 27 साल बाद BJP की वापसी हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 13 सीट जीती और 34 सीटों पर उसे बढ़त है, यानी कुल 47 सीटें. आम आदमी पार्टी (AAP) 11 सीट जीती है, 12 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है.

इस चुनाव में AAP को एक बड़ा झटका ये भी लगा है कि उसके कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और शकूरबस्ती सीट से सत्येंद्र जैन चुनाव हार गए हैं.

वीडियो: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, AAP की हार पर क्या कहा?