The Lallantop

केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा लेटर, गंभीर आरोप लगाए, BJP का भी जवाब आया

Arvind Kejriwal Mohan Bhagwat letter: अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखे लेटर में BJP पर वोटर्स के नाम हटाने और नकदी बांटने का आरोप लगाया.

post-main-image
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लेटर लिखा है. (फ़ाइल फ़ोटो - PTI)

दिल्ली की राजनीति में नए साल की शुरुआत लेटर वॉर और तीखी बयानबाज़ी के साथ हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखा है (Arvind Kejriwal letter To Mohan Bhagwat). इसमें उन्होंने पूछा है, ‘क्या RSS, BJP की ग़लत हरकतों में उसका सहयोग करेगा.’ इसके जवाब में दिल्ली BJP के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है(Virendraa Sachdeva letter to Kejriwal). इसमें उन्होंने केजरीवाल से उनके कामों को लेकर माफ़ी मांगने की मांग की है.

Mohan Bhagwat से क्या बोल गए Arvind Kejriwal?

अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखे लेटर में BJP पर वोटर्स के नाम हटाने और नकदी बांटने का आरोप लगाया. साथ ही, RSS प्रमुख से कई सवाल पूछे. मसलन, ‘खबरें हैं कि RSS दिल्ली चुनाव में BJP के लिए वोट मांगेगा. क्या ये सच है?’ लेटर में उन्होंने आगे लिखा,

BJP के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट ख़रीद रहे हैं. क्या RSS वोट ख़रीदने का समर्थन करती है? बड़े स्तर पर ग़रीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गी में रहने वालों के वोट कटवाने की कोशिश हो रही है. जबकि ये लोग कई सालों से यहां रहते हैं. क्या RSS को लगता है कि ऐसा करना भारतीय लोकतंत्र के लिए सही है?

kejriwal letter to mohan bhagwat
अरविंद केजरीवाल का मोहन भागवत को लिखा लेटर.

ये भी पढ़ें - "जिसने भी संविधान लिखा, दारू पीकर लिखा", अरविंद केजरीवाल ने कहा?

Virendra Sachdeva ने दिया जवाब

अरविंद केजरीवाल के इस लेटर पर जवाबी हमला बोला दिल्ली BJP के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से इसे लेकर बात की. इस बातचीत में उन्होंने अरविंद केजरीवाल से ‘ध्यान ना भटकाने’ की मांग की है. वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर दिल्ली में ‘अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी निवासियों’ को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए डॉक्यूमेंट और पैसे मुहैया कराने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा,

नए साल के पहले दिन हम अक्सर संकल्प लेते हैं. मैंने भी AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा और उनसे झूठ बोलना बंद करने, भ्रष्टाचार ख़त्म करने, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के नाम पर झूठे वादे करने से बचने और यमुना की स्थिति के लिए माफ़ी मांगने की मांग की है.

मोहन भागवत को लिखे लेटर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,

आप फ़ोर्थ फ़ाउंडेशन या कनाडा वालों से जब चंदा लेते हैं, तो क्या मोहन भागवत से पूछते हैं. आपने दिल्ली और पंजाब की जनता को गुमराह किया, इससे पहले किससे पूछा? आप विषय से भटकना चाहते हैं. आपकी औक़ात नहीं है कि सर संचालक जी से बात कर सकें.

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में ‘शराब को बढ़ावा देना’ बंद कर देना चाहिए और ‘भारत विरोधी ताक़तों से चंदा लेना’ बंद कर देना चाहिए. बताते चलें, दिल्ली में अगले 2 महीने के अंदर चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है.

वीडियो: 18000 रुपये देने वाली कौनसी स्कीम लेकर आए हैं अरविदं केजरीवाल?