दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है. BJP सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भाजपा की नकल करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने तिवारी के पुराने वीडियो के जरिए उनको जवाब दिया है.
मनोज तिवारी ने नकल का आरोप लगाया, जवाब में केजरीवाल ने उन्हीं का पुराना वीडियो डाल दिया
BJP सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भाजपा की नकल करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने तिवारी के पुराने वीडियो के जरिए उनको जवाब दिया है.
मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा है,
“भाजपा अपने राज्यों में जो कर रही है, अरविंद केजरीवाल उसी की नकल करने जा रहे हैं. और वो ये तब कर रहे हैं जब उनकी सरकार जाने वाली है. उनका टाइम पूरा हो गया है. 10 साल से जिसकी सरकार है और जिसने महिलाओं को 10 रुपया तक नहीं दिया. मध्य प्रदेश में भाजपा लाडली योजना के जरिए महिलाओं को लाभ दे रही है. छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं को हजार रुपया महीना दिया जा रहा है. हरियाणा में भाजपा 2100 रुपया महीना दे रही है.”
इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी का ही एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो 2019 के नवंबर महीने में हुए लल्लनटॉप के सालाना कार्यक्रम ‘लल्लनटॉप अड्डा' के दौरान का है. केजरीवाल ने लिखा है,
“आज किसी ने मुझे बीजेपी के एक सीनियर नेता का ये वीडियो भेजा. आने वाले दिल्ली चुनाव का ये इनका संकल्प पत्र है. ये इनका मैनिफेस्टो है. ये इनकी गारंटी है- जो केजरीवाल दे रहा है, हम उसका पांच गुना देंगे. आपकी 20 राज्यों में सरकार है. वहां पांच गुना नहीं तो कम से कम जो हम दिल्ली में दे रहे हैं, उसका आधा ही दे दो? बीजेपी के पास मुझे गाली देने के सिवाय कोई नैरेटिव नहीं है, दिल्ली वालों के लिए कोई प्लान या विजन नहीं है. वो केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं.”
पुराने वीडियो में तिवारी कह रहे हैं,
“BJP जब सरकार में आएगी, अरविंद केजरीवाल जो-जो दावा करेंगे कि हमने ये-ये किया, हम 5 साल में उनकी अपेक्षा 5 गुना करके दिल्ली को देने वाले हैं. हम राहत देंगे भ्रष्टाचार नहीं.”
2025 के फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कहानी उस दिल्ली की जहां शीला दीक्षित से पहले भी कांग्रेस की सरकार थी
AAP ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दोनों दल राष्ट्रीय स्तर पर INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. लेकिन दिल्ली में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
वीडियो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की अंतिम सूची में कितने विधायकों के टिकट काटे गए? अरविंद केजरीवाल किस सीट से चुनाव लड़ेंगे?