हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच कांग्रेस और बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जुबानी जंग थम नहीं रही है. दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार बनाने के दावे के साथ सीएम पद की दावेदारी भी ठोकी है. एक ओर राज्य के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज का कहना है कि पार्टी चाहेगी तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे. दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह ने भी सीएम की कुर्सी की आकांक्षा जताई है. उनसे पहले कुमारी सैलजा ने भी वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाईकमान मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकता है.
हरियाणा: नतीजे छोड़िए, वोटिंग पूरी नहीं हुई...और अनिल विज से लेकर सुरजेवाला तक सब 'CM की रेस' में!
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा दावा कर दिया है. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और अगर पार्टी चाहेगी, तो अब अगली मुलाकात सीएम आवास पर ही होगी.
कैथल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद आजतक की संवाददाता कमलजीत संधू से बातचीत में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,
'अगर चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं है. मेरे पास प्रदेश को आगे ले जाने का विजन है. लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जो फैसला करेंगे वही सर्वमान्य होगा. यह मैं भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और बाकी सभी साथियों की तरफ से भी कह रहा हूं.'
ये भी पढ़ें - 'अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा पिस्टल लेकर भागा...' पुलिस ने मार दी गोली
सुरजेवाला बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा,
'किसान ,जवान और पहलवान को सड़कों पर घसीटा गया. भाजपा ने लूट और लाठी की सरकार चलाई. बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. हरियाणा में कांग्रेस 70 सीटों पर बढ़त ले रही है. प्रदेश का ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भाजपा ने ठगा नहीं. भाजपा के हाथ किसान और मजदूर के खून से सने हुए हैं.'
वहीं, भाजपा के कांग्रेस पार्टी पर बिना खर्ची और पर्ची नौकरी देने के आरोप पर सुरजेवाला ने कहा,
'अगर भ्रष्टाचार नहीं था तो फिर कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर से करोड़ों रुपयों से भरी पांच अटैचियां कहां से आईं. प्रदेश में 47 पर्चे लीक हुए.'
दूसरी तरफ, हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज ने भी मतदान के बाद आजतक से बातचीत कर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा,
'अंबाला कैंट से इस बार पहले से ज्यादा बुरी हार मिलेगी कांग्रेस को. अंबाला के लोग अमन पसंद हैं, वो यहां की शांति भंग नहीं करना चाहते. इसीलिए वे अभी की कांग्रेस प्रत्याशी के पिता और इस बार बेटी को भी हराएंगे.'
अंबाला कैंट से कांग्रेस ने चित्रा सरवारा को मैदान में उतारा है. अनिल विज ने चित्रा सरवारा और उनके पिता पर अपने होटलों में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. साथ ही नकली देसी घी बेचने का आरोप भी कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया. बातचीत के दौरान अनिल विज ने किसानों की नाराजगी की बात को नकारते हुए कहा कि हरियाणा के अन्नदाता बीजेपी के साथ हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा,
'अगर पार्टी चाहेगी तो आपसे मेरी अगली मुलाकात हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास पर होगी.'
गौरतलब है कि पिछले दिनों अनिल विज के मुख्यमंत्री पद पर दावे के बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व स्पष्ट कर चुका है कि पार्टी हरियाणा चुनाव नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है और वही पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा हैं.
ये भी पढ़ें - Anil Vij: अनिल विज की सीट पर कड़ी टक्कर, BJP नेता ने CM बनने को लेकर क्या कह दिया?
वीडियो: खर्चा पानी: पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू, जानिए पैसा और बीमा के अलावा क्या-क्या मिलेगा?