The Lallantop

रंगरूट शो: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?

100 से ज्यादा छात्रों ने डाली RTI, गलत रिजल्ट की खबर से बेखबर प्रशासन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के MA पॉलिटिकल साइंस के फायनल ईयर के छात्र एडमिनिस्ट्रेशन से अपने फ्यूचर के लिए लड़ रहे हैं. हुआ यूं कि MA पॉलिटिकल साइंस के फायनल सेमेस्टर का रिजल्ट 12 सितंबर को आया. इस रिजल्ट को देख कर छात्रों के पैरों तले जमीन खसक गई. क्योंकि इस रिजल्ट में कई सारे छात्रों को फेल कर दिया गया और कई ऐसे छात्रों को अनुपस्थित बताया गया जो दरअसल पेपर देने पहुंचे थे.