The Lallantop
Logo

रंगरूट: IIM का ये प्रफेसर छुट्टी लेकर खेतों में भटका और जब लौटा तो धांसू खेती मॉडल लाया

किसानों के लिए शुरू की गई इनकी इस पहल पर देश की सरकार को एक बार जरूर सोचना चाहिए.

'रंगरूट' के आज के एपिसोड में बात कर रहे हैं IIM बेंगलुरु के प्रोफेसर त्रिलोचन शास्त्री से. ये ADR के फाउंडिंग मेम्बर हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के 36 हजार किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले फार्म वेदा कंपनी की शुरूआत की. इनसे किसान बिल पर पर बात की गई. उन्होंने इस दौरान बताया कि भारत में किसानों की स्थिति में कैसे सुधार लाया जा सकता है और भारत कैसे सफल कृषि उत्पाद मॉडल को आगे बढ़ा सकता है, देखिए वीडियो.