इंटरनेट की इस एज में गेमिंग का क्रेज भी खूब बढ़ा है. यहां तक लोग अब इस फील्ड में करियर भी बना रहे हैं. सबवे सर्फर और माइनक्राफ्ट से लेकर विनर-विनर चिकन डिनर वाले PUBG गेम्स को लोग बहुत पसंद करने लगे हैं. गेमिंग एक नये मार्केट की तरह भी उभरा है. इसलिये गेमर्स की डिमांड बढ़ी है और इस फील्ड से जुड़े कई कोर्स आये हैं और इसमेंं करियर ऑप्शन्स भी बढ़े हैं. गेंमिंग की इस दुनिया में क्या करियर ऑप्शन हो सकते हैं और कौन से कोर्सेज किये जा सकते है? देखिए वीडियो.