The Lallantop

पहली महिला NDA टॉपर शनन ढाका ने बतायी परीक्षा पास करने की ट्रिक

सेना में जाने का बचपन से जुनून था

नेशनल डिफेंस अकेडमी यानी NDA इस परीक्षा को पास करने वाले जल सेना , थल सेना , वायु सेना में बतौर अधिकारी नियुक्त होते है. पिछले साल ही NDA में पहली बार इस परीक्षा में महिलाओं को शामिल किया गया. जिसके परिणाम 14 जून को जारी हुए. इसमे महिलाओं में टॉप किया हरियाणा की शनन ढाका ने. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस अखिल भारतीय परीक्षा को उन्होंने पहली बार में कैसे पास किया? देखें वीडियो