The Lallantop

UPSC के लिए क्यों नहीं है कोचिंग की जरूरत? सेलेक्शन के बाद जामनगर के आकाश ने सीक्रेट बता दिया

UPSC Result: Gujarat के Jamnagar के रहने वाले Akash Chavda को UPSC में सफलता मिली है. उनकी बात सबको सुननी चाहिए.

post-main-image
आकाश चावड़ा को UPSC में सफलता मिली है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं अब तो अमूमन सभी बड़े शहरों में UPSC के लिए कोचिंग सेंटर्स की भरमार है. इसमें पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी बहुत होती है. ऐसे में गुजरात के जामनगर के रहने वाले आकाश चावड़ा (Akash Chavda) एक महत्वपूर्ण बात कहते हैं. चावड़ा को UPSC 2023 में सफलता मिली है. उन्होंने कहा है कि UPSC की तैयारी के लिए किसी कोचिंग की जरूरत नहीं है. अगर आप में जुनून है तो बिना किसी कोचिंग के भी UPSC पास कर सकते हैं.

आकाश चावड़ा को ऑल इंडिया रैंक 1007 प्राप्त हुआ है. वो पिछले 6 साल से UPSC की तैयारी कर रहे थे. और उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है. चावड़ा ने बताया कि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. कॉलेज के बाद उन्हें सिविल सर्विसेज के बारे में पता चला. उन्होंने कहा कि सिविल सर्विस से सिर्फ अपना व्यक्तिगत विकास नहीं बल्कि समाज का भी विकास किया जा सकता है. इसी बात ने उन्हें UPSC की तैयारी के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें: UPSC Results 2023: सफाई ठेकेदार की बेटी का कमाल, मंडी की तरुणा ने पहले ही प्रयास में क्लियर किया सिविल सर्विस एग्जाम

कोई कोचिंग नहीं की

आकाश ने बताया कि UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली या गांधीनगर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अगर आप में काम करने का जुनून है तो आप बिना किसी कोचिंग के UPSC परीक्षा पास कर सकते हैं. इसके लिए सेल्फ डाउट से बाहर निकलने की जरूरत है.

घर के खराब हालात के कारण आकाश चावड़ा को गुजरात में नौकरी भी करनी पड़ी. चावड़ा वर्तमान में जामनगर GST विभाग में कर अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.

अभिभावकों को दे दी नसीहत  

आकाश ने बताया कि इस तैयारी में उन्हें माता-पिता का सबसे ज्यादा सहयोग मिला. उन्होंने अन्य अभिभावकों के लिए भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस बार जिन बच्चों का रिजल्ट नहीं आ पाया, उनके परिवारवालों को विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्हें अपने बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए.

आकाश के पिता जामनगर में ही छोटी-मोटी ठेकेदारी करते हैं.

वीडियो: '12th फेल में UPSC इंटरव्यू को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया', रेलवे ऑफिसर का कमेंट वायरल