The Lallantop

IIT के टॉपर थे, अमेरिकी कंपनी की नौकरी छोड़ी, अब अतुल ने UPPSC टॉप कर दिया

अतुल ने साल 2020 में भी इस परीक्षा को क्वालिफाई किया था.

post-main-image
UPPSC 2021 टॉपर अतुल कुमार सिंह. (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने पीसीएस 2021 (PSC 2021) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. PCS 2021 में प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल सिंह ने टॉप किया है. परीक्षा में टॉप 10 में दो महिला कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं. उन्नाव की सौम्या मिश्रा ने दूसरी रैंक हासिल की है वहीं देहरादून की मल्लिका नैन ने दसवीं रैंक हासिल की है.  

35 साल के अतुल बने टॉपर

कमीशन द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, PCS 2021 में प्रतापगढ़ स्थित गोसाईंपुर गांव के रहने वाले अतुल कुमार सिंह ने परीक्षा में टॉप किया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अतुल की उम्र 35 साल है और वो दो बच्चों के पिता भी हैं. अतुल ने साल 2020 के PCS एग्जाम में भी क्वालीफाई किया था, और अभी वो असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं. अतुल ने 12वीं की पढ़ाई प्रयागराज के सरकारी स्कूल से की. जिसके बाद उन्होंने IIT खड़गपुर से बीटेक की पढ़ाई की है..

अतुल ने IIT खड़गपुर में टॉप किया था, जिसके बाद भारत सरकार ने उन्हें रिसर्च के लिए अमेरिका भेजा था. अपनी रिसर्च पूरी करने के बाद अतुल ने बेंगलुरू की एक अमेरिकी कंपनी में कुछ समय जॉब भी की थी. इसके बाद अतुल ने UPSC की तैयारी शुरू की. दो प्रयासों में UPSC में सफलता न मिलने के बाद अतुल ने PCS की तैयारी शुरू की और VDO के पद पर सेलेक्ट हुए. PCS के दूसरे प्रयास में उनका चयन वन सहायक अधिकारी के पद पर हुआ था. इस बार उन्होंने परीक्षा में टॉप किया है.

UPPSC PSC 2021 परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सचिव ने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (UP PCS Result 2021) जारी किया है. आयोग ने कुल 29 सर्विस के 678 पदों के लिए हुई परीक्षा में कुल 627 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया है. जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 2 और प्रधानाचार्य के 49 यानी कुल 51 पद खाली रह गए हैं. कैंडिडेट्स के नंबर और कट-ऑफ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किए जाएंगे.

यूपी पीसीएस 2021 भर्ती परीक्षा के लिए तकरीबन 7 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. लेकिन प्री-परीक्षा में साढ़े 3 लाख के करीब कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे. प्री-परीक्षा में 5957 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया था. वहीं मेंस परीक्षा के बाद कमीशन ने मुख्य परीक्षा में 1285 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 21 जुलाई से 5 अगस्त 2022 के बीच और सितंबर 2022 में आयोजित किए गए थे जिसमें 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर