SSC CGL 2019 एग्जाम से जुड़े उम्मीदवारों ने मिलकर ट्विटर पर #release_joining_letters_today ट्रेंड कर दिया. कारण है एग्जाम पूरा होने के बाद भी जॉइनिंग लेटर न जारी होना. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उम्मीदवार अपने जॉइनिंग लेटर का इंतजार कर रहे हैं. थक-हारकर उम्मीदवारों ने ट्विटर को अपना जरिया बनाया.
SSC CGL 2019 का रिजल्ट 2022 में आया, जॉइनिंग लेटर नहीं मिला तो कैंडिडेट्स ने ट्रेंड करवा दिया
अभ्यर्थियों का कहना है कि जॉइनिंग लेटर न मिलने की वजह से कई कैंडिडेट ओवरएज हो गए हैं.

SSC CGL 2019 एग्जाम की नोटिफिकेशन साल 2019 में आई थी. दो साल से ज्यादा बीतने के बाद भी सफल हुए अभ्यर्थियों को जॉइनिंग नहीं मिली है. एक अभ्यर्थी ने ट्वीट कर लिखा,
एग्जाम की तैयारी में दो सालों का परिश्रम, मेहनत और लगन लगी फिर भी अभी तक जॉइनिंग लेटर नहीं जारी हुआ. हमें हमारा हक दीजिए, हम इसके योग्य हैं.
सौरभ कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
SSC CGL 2019हमारे साथ के कैंडिडेट्स ने अपनी पहली सैलरी भी कमा ली है. हम अभी भी अपने जॉइनिंग लेटर का इंतजार कर रहे हैं.
एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था. ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2019 थी. CGL 2019 का फेज-1 एग्जाम 3 मार्च से 9 मार्च 2020 के बीच आयोजित कराया गया था. इसके बाद फेज-2 एग्जाम 22 से 25 जून के बीच होना था, लेकिन ये एग्जाम 15 से 18 नवंबर के बीच आयोजित कराया गया. CGL एग्जाम देने वाले एक अभ्यर्थी ने दी लल्लनटॉप से बात करते हुए नाम ना छापने की शर्त पर बताया,
फेज 2 एग्जाम होने के बाद फेज 3 एग्जाम में देरी हुई. इसके बाद रिजल्ट जारी होने में भी बहुत समय लग गया. परीक्षा में इतने फेज, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और टाइपिंग में भी समय लगता है. एक एग्जाम होने में इतने दिन लगेंगे तो उम्मीदवार क्या करेंगे? इतने समय में कई उम्मीदवार ओवरएज भी हो गए.

CGL 2019 परीक्षा का फेज-3 एग्जाम 22 नवंबर को हुआ और इसका रिजल्ट जारी किया गया 26 जून 2021. माने फेज-3 का रिजल्ट जारी होने में छह महीने से भी ज्यादा का समय लग गया. इसके बाद आगे की प्रक्रिया हुई. टाइपिंग टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन वगैरह. एग्जाम का फाइनल रिजल्ट आया साल 2022 के अप्रैल महीने में. तब से एग्जाम में सफल हुए कैंडिडेट्स अपने जॉइनिंग लेटर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ही एक अभ्यर्थी ने लल्लनटॉप से बात करते हुए नाम न छापने की शर्त पर कहा,
पूरा एग्जाम होने में दो साल से ज्यादा का समय लग गया. अब हमने जब सारी स्टेज क्लियर कर ली हैं तो हमें जॉइनिंग नहीं दी जा रही है. पहले ही कोरोना की वजह से इतनी देरी हो गई और अब ये सब हो रहा है. अभ्यर्थियों के साथ गलत किया जा रहा है, सरकार को तुरंत जॉइनिंग लेटर जारी करना चाहिए.
CGL 2019 परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने कथित रुप से बताया कि कुछ सर्विस में कैंडिडेट्स को जॉइनिंग दे दी गई है, लेकिन टैक्स असिस्टेंट जैसे पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स अभी भी जॉइनिंग का इंतजार कर रहे हैं.
वीडियो- रंगरूट शो: कार्डियोलॉजी फील्ड में तकनीशियन,सर्जन के अलावा और क्या जॉब्स हैं?