सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद NEET-UG परीक्षा के 1563 परीक्षार्थियों के लिए दोबारा टेस्ट कराया गया था. इस री-टेस्ट का रिजल्ट (NEET Re Test Result) आ गया है. NTA की ओर से बताया गया है कि 1563 में से 813 अभ्यर्थियों ने इस टेस्ट का विकल्प चुना था. NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://examसीटs.nta.ac.in/NEET/ पर इस रिजल्ट को चेक किया जा सकता है.
NEET-UG के री-टेस्ट का रिजल्ट आया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा कराई गई थी परीक्षा
NEET-UG Retest Result Declared: : परीक्षा में ऐसा पहली बार हुआ था कि 67 छात्र एक साथ टॉप कर गए. टॉप मतलब सबको 720 में से 720 अंक मिले और सबको रैंक 1 मिला.
23 जून को टेस्ट कराया गया था. 6 शहरों के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा कराई गई थी. 28 जून को छात्रों को उनकी OMR सीट दिखाई गई और आंसर शीट को चुनौती देने का मौका दिया गया. 30 जून को फाइनल आंसर शीट तैयार हुई. इसके बाद 1 जुलाई को परीक्षाफल जारी कर दिया गया है.
क्यों कराया गया NEET Re Test?NEET-UG की परीक्षा में ऐसा पहली बार हुआ कि 67 छात्र एक साथ टॉप कर गए. टॉप मतलब सबको 720 में से 720 अंक मिले और सबको रैंक 1 मिला. इस रिजल्ट के बाद NTA पर सवाल उठाए गए. NTA ने जवाब भी दिया. एजेंसी ने कहा कि ऐसा ग्रेस मार्क्स देने के कारण हुआ है. क्योंकि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर ‘लॉस ऑफ टाइम’ रिपोर्ट की गई थी. यानी परीक्षा देर से शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें: NEET पर बात की तो राहुल गांधी का 'माइक बंद कर दिया', कांग्रेस का आरोप, ओम बिरला ने दिया जवाब
कुल 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. टॉप 67 में 44 छात्र ऐसे थे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिला था. मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा. NTA ने कोर्ट में कहा कि वो ग्रेस मार्क्स रद्द करके इन छात्रों का री-एग्जाम 23 जून को आयोजित करवाएंगे. जो अभ्यर्थी अपने पुराने स्कोर के साथ ही आगे बढ़ना चाहते हैं वो ऐसा कर सकते हैं. लेकिन उनके स्कोर कार्ड से ग्रेस मार्क्स हटा दिए जाएंगे.
8 जुलाई को Supreme Court में सुनवाईइस मामले में सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ कई हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की गईं. NTA ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सभी मामलों को हाई कोर्ट से ट्रांसफर किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस बारे में नोटिस जारी की जाए और सिमिलर केसेज के साथ टैग किया जाए. कोर्ट इस पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा.
इसके अलावा NEET से जुड़ा एक और मामला चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, कई राज्यों में NEET के क्वेश्चन पेपर लीक हो गए. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और CBI ने इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तार की है.
वीडियो: NEET पर चर्चा के लिए राहुल गांधी को स्पीकर ओम बिरला ने टोका, विपक्ष ने हंगामा कर दिया