बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. 12 वीं की परीक्षा के बाद छात्र अपने मनपसंद कोर्स करने की सोचते हैं. छात्र इंजीनियर, वकील बनने के लिए कॉलेज खोजना शुरु कर देते हैं. लेकिन, अक्सर कॉलेज चुनने में कंफ्यूज रहते हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. अगर आप भी वकील बनने का सोच रहे हैं. तो आज हम आपको उन टॉप लॉ कॉलेज के बारे बताने जा रहे हैं, जिनमें पढ़कर आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं.
वकील बनने की सोच रहे हैं! तो ये रहे देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज
अगर आप लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज के बारे में आपको पता होना चाहिए

इस लिस्ट में पहला नंबर है ‘नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी’ का. ये बेंगलुरू में स्थित है. इसकी शुरूआत 1987 में हुई थी.

इसके बाद ‘द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज’ का नंबर आता है. ये यूनिवर्सिटी कोलकाता में है. इसकी शुरुआत 1999 में हुई थी.

तीसरे नंबर पर है ‘नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी’. ये भोपाल में स्थित है. इसकी शुरूआत 1997 में हुई थी.

चौथे नंबर पर है ‘गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर’. इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत 2004 में गुजरात सरकार ने की थी.
पांचवें नंबर पर है ‘सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे’. इसकी शुरुआत 1977 में हुई थी.

इस लिस्ट में छठे स्थान पर ‘हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ आती है. ये यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में है. इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी.

‘डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ सातवां नंबर है. ये यूनिवर्सिटी यूपी के लखनऊ में है. इसकी शुरुआत 1987 में हुई थी.

आठवां नंबर ‘फैकल्टी ऑफ लॉ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी' का है. ये वाराणसी में स्थित है. इसकी शुरूआत 1916 में हुई थी.
नौवें नंबर पर ‘नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ है. ये ओडिशा के कटक में है. इसकी शुरुआत 1987 में हुई थी. आज यह देश के सबसे मशहूर लॉ कॉलेजों में शुमार है.

कानून की पढ़ाई के मामले में दसवां नंबर ‘आइएलएस लॉ कॉलेज पुणे’ का है. इस कॉलेज की शुरूआत डियन लॉ सोसायटी ने 1923 में की थी. कानून की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज भारत के प्रसिद्ध संस्थानों में से एक है.

देश के टॉप लॉ इंस्टीट्यूट्स का ये सर्वे इंडिया टुडे- MDRA ने किया है. सर्वे की पूरी लिस्ट आप इंडिया टुडे की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा अन्य स्ट्रीम्स की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज की पूरी लिस्ट भी आप इंडिया टुडे मैगजीन में देख सकते हैं.