इंटरनेट और इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (information Technology) के इस दौर में डेटा का बड़ा महत्व है. डेटा साइंस (career in Data Science) एक नई और उभरती हुई फील्ड की तरह सामने आई है. ऐसे में इससे जुड़े कोर्सेज में एडमिशन लेने और पढ़ाई करने की दौड़ भी तेज हो गई है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि 12वीं के बाद डेटा साइंस की पढ़ाई के लिए कौन से कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है और इसमें क्या करियर संभावनाएं हैं.
डेटा साइंस में है इंट्रेस्ट है तो 12वीं के बाद इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
12वीं के बाद डेटा साइंस की पढ़ाई के लिए BTech, Bsc और BCA जैसे कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. इसके अलावा डिप्लोमा और ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध हैं.
डेटा साइंस में कोर्सेज (Data Science courses) के कई विकल्प हैं. इसमें 12वीं के बाद BTech, Bsc और BCA जैसे कोर्सेज किये जा सकते हैं.
1. BSc डेटा साइंस (B.Sc Data Science)तीन साल के इस डिग्री कोर्स में कई डोमेन होते हैं. जैसे कंप्यूटर साइंस (Computer Science), बिजनेस एनॉलिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(AI). यानी इस कोर्स में कंप्यूटर और बिजनेस के साथ-साथ AI के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. डेटा साइंस में स्टैटिस्टिक्स, बिग डेटा एनॉलिटिक्स और मशीन लर्निंग जैसे कई कॉन्सेप्ट्स पढ़ाए जाते हैं. जिनका यूज करके आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को हल किया जाता है.
डेटा साइंस में बीएससी करने के लिये 12वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी होता है. वैसे तो यहां स्ट्रीम की कोई बाध्यता नही है, पर साइंस स्ट्रीम वालों के लिये आगे पढ़ाई थोड़ी आसान रहती है. करियर ऑप्शन्स (Data Science Career Options) की बात करें तो बिजनेस, हेल्थकेयर, बैंकिंग जैसे क्षेत्र में डेटा साइंटिस्ट, प्रोसेस एनॉलिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट में करियर बनाया जा सकता है.
2. BCA डेटा साइंस (BCA Data Science)BCA डेटा साइंस तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है. इसमें कंप्यूटर और मैथमैटिकल साइंस से जुड़ा करिकुलम पढ़ाया जाता है. ये कोर्स आज की तेजी से बदलती IT इंडस्ट्री को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसमें डेटा साइंस से जुड़े कॉन्सेप्ट्स को और उनके एप्लिकेशन को समझने पर जोर दिया जाता है. एडमिशन के लिये छात्र को 12वीं में 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है. स्ट्रीम का उतना महत्व नही है पर साइंस स्ट्रीम से होंगे तो थोड़ी आसान होगा.
करियर के मामले में ये फील्ड बहुत रोचक है. डेलोइट (Deloitte), अमेजॉन (Amazon) जैसी बड़ी कॉरपोरेट कंपनी में मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट जैसे पदों पर काम करने के मौके हैं.
3. BTech डेटा साइंस (B.Tech Data Science)चार साल का ये कोर्स रेगुलर BTech कोर्स से कहीं अलग और इंट्रेस्टिंग माना जाता है. इसमें छात्रों को डेटा से जुड़े टूल्स और टेक्निक्स सिखाये जाते हैं जिनकी मदद से डेटा का इस्तेमाल किया जा सके. कोर्स में डेटा को आसानी से यूज करने के तरीके सिखाये जाते हैं. इसके अलावा ये भी बताया जाता है कि कैसे डेटा को काम में लाया जा सकता है.
इसमें इंजीनियरिंग फिजिक्स से लेकर अलग-अलग थ्योरीज पड़ीई जाती हैं. एडमिशन की बात करें तो डेटा साइंस में BTech करने के लिये 12वीं क्लास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास करनी होगी. 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स भी पढ़े होनी चाहिये, यानी साइंस स्ट्रीम से 12वीं होनी चाहिये. कई अच्छे कॉलेजों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 60 प्रतिशत अंक भी मांगे जाते हैं.
करियर की बात करें तो अमेजॉन, विप्रो और HCL जैसी बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों में डेटा आर्किटेक्ट, डैटा इंजीनियर, और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के पदों पर काम करने का अवसर होता है.
4. डिप्लोमा इन डेटा साइंस (Diploma in Data Science)डेटा साइंस में डिप्लोमा 10 महीने से 2 साल तक का हो सकता है. इसमें छात्र को डेटा साइंस और डेटा एनॉलिटिक्स में ट्रेन किया जाता है. डिप्लोमा कोर्स डिग्री के मुकाबले कम खर्च में हो जाता है और कम समय में ज्यादा स्किल्स सीखने का मौका मिलता है. वर्किंग प्रोफश्नल्स के लिये ये कोर्स बहुत काम का होता है. इससे उनके स्किल सेट में इजाफा होता है और वो नये मेथड्स और टूल्स का इस्तेमाल करना सीखते हैं.
डिप्लोमा कोर्स करने के बाद रिसर्च एनॉलिटिक्स, बिजनेस इंटेलीजेंस एनॉलिस्ट, एनॉलिटिक्स मैनेजर जैसे पदों पर काम करने के मौके होते हैं.
5. डेटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट (Data Science Professional Certificate)आजकल ऑनलाइन कोर्स भी होने लगे हैं. उसी लिस्ट में ये डेटा साइंस का प्रोफेशनल सर्टिफिकेट शामिल है. ऑनलाइन कोर्स कराने वाली कंपनी जैसे कोर्सेरा (Coursera) ऐसे कोर्स ऑफर करती हैं. इस कोर्स को करने के लिये कंप्यूटर साइंस और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आना जरूरी नही है. यानी इनके बिना भी काम चल सकता है.
कोर्स में डेटा विजुअलाइजेशन, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग जैसे कॉन्सेप्ट्स पढ़ाये जाते हैं. कोर्स में छात्र को जॉब रेडी स्किल्स सिखाई जाती हैं. जिसके बाद छात्र इसे क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिये निकल सकते हैं. कोर्स के लिये किसी भी स्ट्रीम से 12वीं 50 प्रतिशत से पास होना जरूरी है.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर