शिवेंद्र को बचपन से ही इतिहास (History) पढ़ने का शौक था. 10वीं पास करने के बाद उन्होंने प्लान किया था कि आगे चलकर इतिहास विषय में ही ग्रेजुएशन (Graduation in History) करेंगे. इस साल शिवेंद्र 12वीं पास करने वाले हैं. लेकिन अब उनके सामने सवाल है कि वो ग्रेजुएशन में कौन सा कोर्स करें. उनके जैसे और भी छात्र इसी सवाल की तलाश में हैं. उनकी ये तलाश हम यहां खत्म करने की कोशिश करेंगे. बताएंगे कि इतिहास से पढ़ाई करने के बाद छात्र कौन से बढ़िया कोर्स (History Course) कर सकते हैं.
History के ये कोर्स करिए, UPSC से लेकर फिल्म मेकिंग तक झंडे गाड़ देंगे
History में ग्रेजुएशन करने के बाद Archaeologist बनने के अलावा कई और करियर विकल्प हैं.

Archaeology यानी पुरातत्व से जुड़ा क्षेत्र. इसमें डिग्री करके छात्र सिंधु घाटी सभ्यता, बड़े स्मारकों की खुदाई और ऐसे ही बहुत सी विशेष वस्तुओं पर रिसर्च कर सकते हैं. Archaeologist बनने के लिए इससे जुड़ी डिग्री भी कर सकते हैं. ऐसी कुछ डिग्रियां हैं-
1. BA in Ancient Indian Culture
2. BA in Ancient Indian History and Archeology
3. BA in Archaeology and Museology
फ्यूचर में अगर आप आगे पढ़ना चाहें तो इस क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री भी कर सकते हैं.

म्यूजियम क्यूरेटर्स नैचुरल हिस्ट्री, मेटल्स, टेराकोटा और पेंटिंग्स जैसे क्षेत्रों में एक्सपर्ट होते हैं. ये स्ट्रीम एक क्रिएटिव स्ट्रीम के तौर पर बहुत फेमस है. म्यूजियम क्यूरेटर्स का मुख्य काम खोजी गई मूर्तियों, पेंटिंग्स और मेटल्स को बचा के रखने का होता है. अगर बात इस फील्ड में कोर्स की करें तो कई विकल्प हो सकते हैं, जैसे-
1. Bachelor of Arts in Archeology and Museology
2. Advanced Diploma in Archaeology and Museology
3. Diploma in Museology
4. Diploma course in Museology and Conservation
5. Diploma in Museology and History of Indian Arts.
हिस्टोरियन यानी इतिहासकार का काम इतिहास का अध्ययन और शोध करना होता है. वे अपने रिसर्च को लिखित रूप में प्रकाशित भी करते हैं. इतिहासकार बनने के लिए हिस्ट्री में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. इसके बाद पॉलिटिकल हिस्ट्री या मिलिट्री हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स में मास्टर्स कर सकते हैं. हिस्टोरियन बनने के लिए आप ये कोर्स कर सकते हैं,
1. BA (Hons) History
2. BEd History
हिस्ट्री एक्सपर्ट की मार्केट में बहुत डिमांड है. मूवी प्रोडक्शन हाउसेज से लेकर कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी डिजाइनरों के बीच हिस्ट्री के एक्सपर्ट की बहुत मांग रहती है. आजकल हिस्ट्री के ऊपर बनने वाली मूवीज के सेट डिजाइन करने के लिए भी हिस्ट्री एक्सपर्ट की मदद ली जाती है. डायरेक्टर और सिनेमाटोग्राफर के करीब रहकर काम करने का मौका भी मिलता है. यानी इस फील्ड में रिसर्च एनेलिस्ट के रूप में काम किया जा सकता है.
बात अगर कोर्स और डिग्री की करें तो हिस्ट्री से जुड़ी कोई भी डिग्री इस क्षेत्र में आपके काम आ सकती है. डिग्रियों से ज्यादा इस क्षेत्र और सब्जेक्ट में रुचि होना बहुत जरूरी है.
#History Teachersकिसी भी सब्जेक्ट और फील्ड में अगर आपको इंट्रेस्ट है तो टीचर भी बना जा सकता है. प्राइमरी स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी में आप अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए आपने ग्रेजुएशन में हिस्ट्री सब्जेक्ट लिया हो और इसके अलावा Bed किया होना भी जरूरी है. वहीं अगर आपको यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के तौर पर पढ़ाना है तो हिस्ट्री में मास्टर्स किया होना जरूरी है. इसके अलावा NET की परीक्षा भी क्वालिफाई करनी होगी. रिसर्च में काम करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च (ICHR) और इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंसेज रिसर्च (ICSSR) भी एक बेहतरीन विकल्प है.
इन सब करियर विकल्पों के इतर भी कई विकल्प मौजूद हैं. हिस्ट्री पढ़ने में अगर रुचि है तो देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यानी UPSC सिविल सर्विसेज भी दे सकते हैं. और आगे चलकर सरकारी विभागों में काम किया जा सकता है.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर