आज के खर्चा पानी में बात होगी कि UPS, NPS और OPS क्या हैं? तीनों स्कीम्स में क्या अंतर है? UPS, NPS से कितनी अलग है? किस स्कीम में ज़्यादा फ़ायदा होगा? क्या NPS वाले UPS में शिफ़्ट हो सकते हैं? UPS लागू होने से केन्द्र के सरकारी ख़ज़ाने पर कितना बोझ आएगा? जिन राज्यों ने OPS को लागू किया है, उनकी माली हालत कैसी है? UPS के बाद भी OPS की डिमांड क्यों हो रही है?