The Lallantop
Logo

खर्चा पानी: RBI ने 5 साल बाद घटाया रेपो रेट, होम लोन, EMI का पूरा कैलकुलेशन समझ लीजिए

एक अप्रैल 2025 से टैक्स और होम लोन EMI दोनों में घटेंगे?

आज खर्चा पानी में जानेंगे कि आरबीआई ने रेपो रेट में कितनी कटौती की है? आरबीआई ने रेपो रेट में कितने साल बाद कटौती की है? होम लोन की ईएमआई कितनी घटने वाली है? बैंक लोन कबसे सस्ता करेंगे?बीस लाख के होम लोन की ईएमआई कितनी घटेगी? पचास लाख के होम लोन की ईएमआई कितनी घटेगी? एक अप्रैल 2025 से टैक्स और होम लोन ईएमआई दोनों में घटेंगे? इसके अलावा बात होगी क्या आगे भी होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सस्ता होगा?