Malamal Weekend के पिछले तीन एपिसोड में Mutual Fund, इसके प्रकार, निवेश के प्लेटफॉर्म और अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई थी. इस सीरीज के मौजूदा और आखिरी एपिसोड में हम म्यूचुअल फंड के साथ जुड़े रिस्क और निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स के बारे में डिटेल से बताएंगे. यह जानकारी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए बेहद अहम है. अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें.