The Lallantop
Logo

खर्चा पानी: UPS में 50 हजार और एक लाख बेसिक सैलरी वालों की कितनी पेंशन बनेगी?

UPS के बाद भी OPS की डिमांड क्यों हो रही है?

आज के खर्चा पानी में बात होगी कि यूपीएस अपनाने वाले सरकारी कर्मचारियों की कितनी पेंशन बनेगी? यूपीएस, एनपीएस और ओपीएस क्या हैं? एनपीएस से यूपीएस कितनी अलग है? यूपीएस या एनपीएस किस स्कीम में ज़्यादा फ़ायदा होगा? बात होगी की यूपीएस लागू होने से केन्द्र के सरकार ख़ज़ाने पर कितना बोझ आएगा? यूपीएस के बाद भी OPS की डिमांड क्यों हो रही है?