The Lallantop
Logo

IPL टीम्स की ब्रैंड वैल्यू कैसे तय होती है?

कौन सी IPL टीम से सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली है, ये कैसे निकलता है और इससे कंपनियों को कैसे फायदा होता है.

IPL ऑक्शन, IPL की शुरुआत का बिगुल होता है. प्लेयर्स तो प्लेयर्स कंपनियां भी IPL के लिए तैयारी शुरू कर देती हैं. क्योंकि कंपनियां के लिए IPL अपने ब्रैंड का बनाने, नाम कमाने वन्स इन अ ईयर वाला मौका होता है. ऐसे में कंपनियों की पसंद होती है सबसे टॉप और पॉपुलर IPL टीम. आज के खर्चा पानी में इसी पर विस्तार से बात करेंगे. कौन सी IPL टीम से सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली है, ये कैसे निकलता है और इससे कंपनियों को कैसे फायदा होता है.