The Lallantop

एक नया पैसा: क्रिप्टो में निवेश करने जा रहे हैं तो इन सवालों के जवाब भी सुनते जाइए, फ़ायदे में रहेंगे!

एनएफटी गेम क्या है, क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स कैसे लगाया जाता है?

हमारी ख़ास सीरीज़ ‘एक नया पैसा’. जिसमें आज हम क्रिप्टो इंवेस्टमेंट की यात्रा करेंगे और इस दौरान के अपने अनुभव को आपके साथ साझा करेंगे. इस एपिसोड में हमने कॉइन स्विच कुबेर के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शरण नायर से बात की. शरण ने क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए. क्रिप्टो बाजारों की कार्यप्रणाली क्या है? एनएफटी गेम क्या है? क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स कैसे लगाया जाता है? क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अपने सभी संदेहों को दूर करने के लिए देखें वीडियो.